करी पत्ता सिर्फ खाने के लिए नहीं, बल्कि सौंदर्य या ब्यूटी के दृष्टिकोण से भी काफी लाभदायक है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
करी पत्ता के पोषक तत्व
करी पत्ते के पाउडर का उपयोग प्राचीन काल से ही होता आ रहा है और खास बात यह है कि इसके औषधीय गुणों के लिए यह जाना जाता रहा है। दरअसल, इसमें जो एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है, तो यह त्वचा के लिए हर लिहाज से बेस्ट माना जाता है। साथ ही त्वचा के लिए भी यह काफी अच्छा होता है और चमक बरकरार रखता है। इसके साथ ही यह एक बेहतरीन एंटी-सेप्टिक, एंटीबायोटिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट भी है। इसलिए इसका इस्तेमाल करना आपके लिए किसी भी लिहाज से हानिकारक साबित नहीं होगा।
मुंहासों को हटाने में बेस्ट
करी पत्ते का पाउडर मुंहासों को हटाने का काम आसानी ने करता है, इसका पाउडर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें जो लिनालूल, मायरसीन, अल्फा-पिनीन, अल्फा-टेरपीनिन, कैरियोफिलीन और मुर्रायनोल कुछ ऐसे पौधे कंपाउंड होते हैं, जो आपके चेहरे से मुंहासों को हटा देने के काम करते हैं। इसलिए इनका इस्तेमाल काफी अच्छा होता है। करी पत्ते की खूबी ही यही होती है कि इनमें जो पदार्थ होते हैं, वे मजबूत एंटीऑक्सीडेंट हैं और यह रोग को पैदा करने वाले मुक्त कणों से अच्छे से लड़ते हैं। साथ ही करी पत्ता पाउडर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट की वजह से आपकी त्वचा कई त्वचा संबंधी समस्याओं से खुद को अच्छी तरह से बचा लेती है, इसलिए कोशिश करें कि इसमें अपनी ब्यूटी रूटीन में जरूर शामिल करें।
दाग-धब्बों को हटाने में
करी पत्ता के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए कि करी पत्ता पाउडर एक शक्तिशाली एंटी-बैक्टीरियल है जो विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया को खत्म करता है, इसलिए किसी भी तरह के जो फंगस संक्रमण और मुंहासे होते हैं, वे आसानी से हट जाते हैं और आराम से यह कमाल कर जाते हैं। साथ ही साथ इस बात का भी हमें ख्याल जरूर रखना चाहिए कि इसके जो एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, वे त्वचा में से अतिरिक्त तेल को निकाल देने का काम करते हैं और त्वचा को संतुलित करने में मदद करते हैं। यह पोर्स के आकार को भी कम कर देते हैं। साथ ही मुंहासों के निशान को भी ठीक कर देते हैं।
एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण से भरपूर
करी पत्ता पाउडर की सबसे बड़ी खूबी यही है कि इसमें कई तरह के एंटी-इंफ्लेमेट्री तत्व पाए जाते हैं। ये सूजन-रोधी गुण फंगल और मुंहासों के संक्रमण के कारण होने वाले लक्षणों और परेशानी को कम करते हैं। करी पत्ता पाउडर के रोगाणुरोधी गुण इस बात का भी सबूत देते हैं कि यह फ्री रेडिकल्स, फंगी, कीड़े के काटने और मुंहासों को खत्म करने का काम करता है। साथ ही साथ करी पत्ता पाउडर की एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन पर फाइन लाइंस को नहीं आने देता है और त्वचा को काफी बेहतर बना देता है। इसलिए भी इनका इस्तेमाल करना काफी अच्छा होता है। खासतौर से पर्यावरण की वजह से जो गंदगी स्किन में जाती है, करी पत्ता उन्हें भी हटाने में सहायक होता है। जैसे कि हानिकारक सूर्य की किरणों के जोखिम से भी बचाता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह भी है करी पत्ता पाउडर में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो न्यू सेल्स के विकास को बढ़ावा देने में मदद करते हैं और त्वचा पर किसी भी तरह के नकारात्मक प्रभाव को कम करते हैं।
बेदाग त्वचा के लिए है फायदेमंद
करी पत्ते के पाउडर में जो अद्भुत गुण होते हैं, वे आपकी त्वचा के लिए बेस्ट होते हैं और आपके चेहरे को बेस्ट तरीके से चमक प्रदान करते हैं और साथ ही साथ मुंहासों की परेशानी को भी दूर कर देते हैं और यह हर तरह से त्वचा से जुड़ीं किसी शानदार तरीके से काम करते हैं। इसलिए भी ब्यूटी के लिहाज से इनका जमकर उपयोग होना चाहिए। दरअसल, करी पत्ता की बात की जाए, तो इस पाउडर में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर होता है, साथ ही साथ इसमें एंटी-माइक्रोबियल गुण भी कमाल के होते हैं और त्वचा की अच्छाई और बेहतरी के लिए इसमें कुछ महत्वपूर्ण विटामिन होते हैं, जैसे विटामिन-ए और सी, जो स्वस्थ त्वचा बनाए रखने के लिए अत्यधिक फायदेमंद होते हैं। तो आज से ही अपनी ब्यूटी रूटीन में करी पत्ता को शामिल करें।
करी पत्ता और हल्दी का पेस्ट
करी पत्ता का फेस पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले करी पत्ता का पाउडर लेना है और साथ में इसमें हल्दी भी मिला देना है। दरअसल, हल्दी और करी पत्ते में जो एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, वे मुंहासों के लिए बेहद अच्छे होते हैं, यह आपकी त्वचा को बेहतर बना कर रखने के लिए अच्छे होते हैं, साथ ही आपको अगर चेहरे से बाल हटाने की जरूरत है, तो उन्हें भी हटाने में यह काफी मदद कर देते हैं। इसलिए इनका इस्तेमाल करना अच्छा होता है। इसके फेस पैक के अगर बनाने की प्रक्रिया की बात की जाए, तो इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको 4-5 चम्मच हल्दी पाउडर और 2 बड़े चम्मच करी पत्ता पाउडर चाहिए होंगे। साथ ही इनमें आपको थोड़ा सा पानी डालकर ब्लेंड कर लेना है। अब फिर से इस मिश्रण में एक चम्मच नींबू मिलाएं और फिर इसे गाढ़ा होने तक हिलाएं। अब इस मिश्रण को गर्दन के क्षेत्र में लगाएं और फिर चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा काफी बेहतर हो जाएगी।
करी पत्ता और नींबू फेस पैक
नींबू की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और साथ ही साथ विटामिन-सी से भी भरपूर होता है। और यही वजह है कि नींबू और करी पत्ते का साथ में उपयोग काफी अच्छा होता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। साथ ही साथ मुंहासों और त्वचा में जो भी कमी होती है, उन्हें छुटकारा दिलाने में मदद करता है। साथ ही साथ इस फेस पैक का उपयोग करने से त्वचा एक समान और चमकदार भी नजर आती हैं। एक स्मूथ पेस्ट बनाने के लिए पानी के साथ तीन से चार चम्मच करी पत्ता पाउडर मिला लेना होगा, फिर इसमें एक से दो चम्मच शहद या ब्राउन शुगर डाल देना है। अब इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिला लेना है और फिर इन्हें हल्के हाथों से चेहरे पर लगा लेना है। अब 15-20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर अच्छे से धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार इनका इस्तेमाल चेहरे के लिए अच्छा साबित होगा।
करी पत्ता और एवोकाडो का फेस पैक
करी पत्ता का एक खास पैक आपकी त्वचा को बेहतर बनाने का काम करते हैं। इसको बनाने में आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत भी नहीं होगी, इसकी खास बात यह भी है कि यह आपकी अपनी त्वचा को नम रख में मदद करता है। साथ ही साथ एवोकाडो और जैतून के तेल यानी कि ऑलिव ऑयल कमाल का काम करता है, क्योंकि दोनों ही काफी अच्छा एंटीऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग ऑयल है, जो खास कारणों से आपकी त्वचा को आराम देता है, ताकि आपकी अपनी त्वचा बिल्कुल बेस्ट नजर आये और खूबसूरत दिखे। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको एक चौथाई ऑलिव ऑयल लेना है, फिर उसमें दो बड़े चम्मच मैश्ड किया हुआ एवोकैडो मिला देना है और दो बड़े चम्मच करी पत्ते का पेस्ट या पाउडर मिलाना है, अब इसको अच्छे से अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। फिर 15 मिनट के बाद अच्छे से धो लें। फिर इसके बाद मॉइस्चराइजर लगा लें, आपको यह बेहद अच्छा लगेगा।