ठंड के मौसम में सिंघाड़ा का कई तरह से प्रयोग किया जा सकता है। आप एक तरह जहां आप इसे उबाल कर खा सकती हैं, तो दूसरी तरफ आप ब्यूटी के लिए भी सिंघाड़ा के आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप 5 आसान तरीके से अपनी त्वचा के लिए सिंघाड़ा का उपयोग कर सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
तैलीय त्वचा के लिए फेस पैक

आप अपनी तैलीय त्वचा के लिए भी फेस पैक तैयार कर सकती हैं। इस पैक को लगाना और बनाना बेहद आसान है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच सिंघाड़ा का आटा , एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और आवश्यकता के अनुसार गुलाब जल लें। आपको यह ध्यान रखना है कि इन सबको मिलाकर आपको एक अच्छा पेस्ट तैयार करना है और फिर आपको इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखना है। हालांकि इस पैक को लगाने से पहले आपको एक बार पैच टेस्ट जरूर करना है।
सभी प्रकार की त्वचा के लिए पैक

आप सभी प्रकार की त्वचा के लिए भी सिंघाड़ा से पैक बना सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा सामान की भी जरूरत नहीं है। आपको सभी प्रकार की त्वचा के लिए एक खास तरह से पैक तैयार करना होगा। इसके लिए एक चम्मच सिंघाड़ा आटा, उसके साथ एक चम्मच दही मिलाएं और साथ में आप थोड़ा-सा शहद भी इसमें मिला सकती हैं। आप इस पैक को लगाकर 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर रहने दें और फिर साफ पानी से चेहरा साफ कर लें। इस पैक से त्वचा को अंदरूनी तौर पर पोषण मिलता है। त्वचा को प्राकृतिक चमक देता है।
टैन रिमूवल स्क्रब

सिंघाड़ा का आटा टैन रिमूवल निकालने में भी सहायता करता है। इससे चेहरे और शरीर की मृत त्वचा को हटाया जा सकता है। साथ ही त्वचा को मुलायम भी बनाता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच सिंघाड़ा का आटा लें और इसके साथ एक चम्मच बेसन और साथ ही थोड़ा नींबू का रस भी लें और साथ ही गुलाब जल भी मिलाएं। इन सभी को मिलाकर आप फ्रिज में पैक बनाकर भी रख सकती हैं। आप इसका इस्तेमाल 3 से 4 दिन तक कर सकती हैं।
चेहरी की सफाई के लिए पैक

आप सिंघाड़ा के आटे से चेहरे की सफाई के लिए भी पैक बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच सिंघाड़ा का आटा लें और साथ ही एलोवेरा जेल और विटामिन ई की कुछ बूंदें भी इसमें मिलाएं। यह त्वचा को कसता है और चेहरे की त्वचा को अंदरूनी तौर पर पोषण भी देता है।
चेहरे के लिए सूदिंग पैक

त्वचा को किसी भी तरह की एलर्जी से बचाता है। इसके लिए आपको अपनी जरूरत के हिसाब से सिंघाड़ा आटा लेना है और इसके साथ चुटकी भर हल्दी और साथ में ठंडा कच्चा दूध और गुलाब जल भी इस पैक के लिए मिलाएं। यह पैक आपके चेहरे की त्वचा को सेहतमंद रखने के लिए कार्य करता है।