सदाबहार फूल अपने नाम की तरह की त्वचा पर भी सदाबहार तरीके से काम करता है। सदाबहार फूल जिसे आमतौर पर सदाबहार, 'विंका' भी कहा जाता है। यह फूल दिखने में जितने खूबसूरत होते हैं, असल में भी उनका उपयोग आपकी त्वचा पर यानी कि स्किन केयर के लिए कमाल के तरीके से काम करता है। आइए विस्तार से जानते हैं सदाबहार फूल के 5 उपयोग।
मुंहासों के लिए बनाएं फेस पैक

सदाबहार फूल के इस्तेमाल से आप अपने लिए एक लाभकारी फेस पैक बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए बाजार से सदाबहार फूल लेकर आएं। इसके बाद सदाबहार फूल की कुछ पंखुड़ियां लेकर पीस लें और फिर उसमें थोड़ा-सा गुलाब जल मिला लें। इसके बाद पेस्ट तैयार हो जाएगा। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें। उल्लेखनीय है कि सदाबहार फूलों में एंटी- बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो कि मुंहासों को कम करने में काफी सहायता करता है।
टैन हटाने के लिए उपयोग

आप सदाबहार फूलों का उपयोग टैन हटाने के लिए भी कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले सदाबहार फूलों को पीसकर उसमें एक चम्मच दही मिलाएं और इसके बाद इसे फेस पर अच्छी तरह से लगाएं। आप इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने के बाद आप इसे 20 मिनट बाद धो सकती हैं। आप अगर सप्ताह में इसका इस्तेमाल 2 बार भी करती हैं, तो आपको इसका लाभ दिखाई देगा। आप इस फूल के पेस्ट में गुलाब जल या फिर एलोवेरा जेल के साथ मुल्तानी मिट्टी भी मिलाकर लगा सकती हैं। हालांकि इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।
आंखों की देखभाल के लिए

आंखों की देखभाल के लिए भी आप सदाबहार फूलों का उपयोग कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है। आंखों का ध्यान रखने का सबसे बड़ा कारण डार्क सर्कल्स होता है। अधिक काम करने की वजह से और नींद न पूरी होने पर भी आंखों के नीचे काले घेरे दिखाई पड़ते हैं। आप आंखों के नीचे से डार्क सर्कल्स हटाने के लिए सबसे पहले ताजा सदाबहार फूल लेकर आएं। आप इसे बनाने के लिए सबसे पहले फूलों का रस निकाल और फिर कॉटन की सहायता से आंखों के नीचे लगाएं। आंखें बंद करके कुछ देर आप अपनी आंखों को आराम दें और फिर 20 मिनट बाद आंखों को ठंडे पानी से साफ कर लें। सदाबहार फूल के पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपकी आंखों के नीचे की सूजन भी कम होती है।
बालों की सेहत के लिए

बालों की सेहत के लिए भी सदाबहार फूलों का उपयोग आप कर सकती हैं। इसके लिए आपको सदाबहार फूल को अपनी पसंद के नारियल के तेल के साथ इस्तेमाल करना है। स्कैल्प के लिए तेल बनाने के लिए सबसे पहले सदाबहार फूलों को नारियल तेल में गर्म करें और फिर इसे ठंडा होने पर अच्छी तरह से छान लें। आप इस तेल को बालों की जड़ में अच्छी तरह से मालिश करें। इससे यह होगा कि बालों में डैंड्रफ कम होता है और साथ ही बाल भी मजबूत होते हैं।
खुजली में राहत
अक्सर किसी न किसी वजह से या फिर किसी चीज की एलर्जी के कारण शरीर की त्वचा पर खुजली होने लगती है। इस दौरान भी सदाबहार फूल का पेस्ट काफी काम करता है। इसे बनाने के लिए फूलों का पेस्ट बनाकर आपको इसे प्रभावित जगह पर अच्छी तरह से लगाएं। इसके बाद आपको 10 से 15 मिनट बाद इसे अच्छी तरह से साफ कर लें।