बहुत जरूरी है कि आप अपनी त्वचा की देखभाल करें और बारिश में यह और भी जरूरी हो जाता है कि आप अपने चेहरे की सफाई अच्छी तरह से करें। चेहरे की सफाई का काम टोनर या फिर फेस वॉश से किया जाता है। उल्लेखनीय है कि घरेलू, देसी और प्राकृतिक तरीकों से बने फेस वॉश न सिर्फ त्वचा के लिए सुरक्षित हैं, बल्कि ये सस्ते और प्रभावी भी होते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि घर पर ही रहकर आप देसी तरीके से अपने लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर फेस वॉश तैयार कर सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
बेसन और हल्दी फेस वॉश बनाने की विधि विस्तार से

बेसन और हल्दी से फेस वॉश बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन लें और फिर उसमें हल्दी पाउडर मिलाएं और इसके साथ थोड़ा-थोड़ा करके गुलाब जल या फिर दूध मिलाना शुरू करें। ध्यान दें कि अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो उसमें एक टी-स्पून शहद भी मिलाएं। आपको इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिलाकर रखना है। हालांकि इस फेस वॅाश को बनाते समय आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना है। सबसे पहले यह है कि हल्दी आपकी त्वचा को प्राकृतिक तरीके से साफ करता है। ऑयली स्किन वालों के लिए नींबू का रस अच्छा रहेगा (½ टीस्पून से ज्यादा नहीं)। फिर चेबहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को सादे पानी से हल्का गीला कर लें। अब इस फेस वॉश पेस्ट को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और फिर 2-3 मिनट तक उंगलियों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। ठंडे या गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इसके बाद कोई हल्का मॉइस्चराइजर लगा सकती हैं। इसे लेकर आपको यह सावधानी बरतनी है कि हल्दी की मात्रा ज्यादा न करें, वरना चेहरा पीला दिख सकता है। हर बार ताजा फेस वॉश ही बनाएं। अगर कोई एलर्जी महसूस हो, तो उपयोग बंद कर दें।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेश वॉश बनाने की विधि विस्तार से

इसे बनाने के लिए साफ कटोरे में अपनी जरूरत के हिसाब से मुल्तानी मिट्टी लें। यदि आपको त्वचा पर अधिक तेल आता है, तो मुल्तानी मिट्टी की मात्रा थोड़ी अधिक रख सकते हैं। इसमें धीरे-धीरे गुलाब जल मिलाएं और एक पतला पेस्ट बना लें। मिश्रण बहुत गाढ़ा या बहुत पतला नहीं होना चाहिए, फेस वॉश की तरह बहने योग्य हो। ध्यान दें कि मुंहासों से बचाव के लिए 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल या आधा टी स्पून नीम पाउडर मिलाएं। सारे इंग्रीडिएंट्स को अच्छे से मिक्स करें, ताकि एक स्मूद पेस्ट बन जाए। तैयार मिश्रण को एक एयरटाइट कंटेनर में भर लें। आप इसे फ्रिज में 5 से 7 दिन के लिए ताजा रख सकती हैं। इस फेस वॉश को इस्तेमाल करने के लिए पहले चेहरे को पानी से हल्का-सा गर्म कर लें और फिर फेस वॉश को हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। इसके बाद सामान्य पानी से चेहरा धो लें। फिर टोनर या मॉइस्चराइजर लगाएं। ध्यान दें कि अगर पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पहले पैच टेस्ट करें (कलाई या कान के पीछे)।
ओट्स और दही फेस वॉश बनाने की विधि विस्तार से

इसे बनाने के लिए 2 टेबल स्पून ओट्स को ब्लेंडर या मिक्सर में बारीक पीस लें ताकि पेस्ट जैसा बन जाए। अगर आपके पास पहले से बारीक ओट्स पाउडर है, तो उसे सीधे इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बाउल में 3-4 टेबल स्पून ताजा दही डालें। ध्यान रखें कि दही ठंडा और फ्रेश होना चाहिए। ओट्स पाउडर को दही में डालें और अच्छी तरह मिलाएं, ताकि गाढ़ा पेस्ट बन जाए। अगर जरूरत हो तो गुलाब जल डालकर पेस्ट को थोड़ा हल्का करें। ध्यान रखें कि आपकी त्वचा तेलीय या मिक्सचर है, तो नींबू का रस मिलाएं, यह अतिरिक्त तेल नियंत्रित करता है। इस फेश वॅाश का उपयोग करने के लिए सबसे पहले चेबरे को हल्के गुनगुने पानी से गीला कर लें। फिर फेस वॉश को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। यह भी ध्यान रखें कि चेहरे पर नींबू का रस लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। फेस वॉश को फ्रिज में स्टोर करें, 2-3 दिन के अंदर इस्तेमाल कर लें, क्योंकि यह नेचुरल है और जल्दी खराब हो सकता है।
नीम और तुलसी फेस वॅाश बनाने की विधि विस्तार से

नीम और तुलसी से भी आप फेस वॉश बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए नीम और तुलसी के ताजा पत्ते को धोकर काट लें और फिर ब्लेंडर में डालें और गुलाब जल डालकर इसका पेस्ट बना लें। इसके बाद एक कटोरी में नीम-तुलसी का पेस्ट डालें और फिर गुलाब जल भी मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें। आप इन सारी चीजों को एक साथ मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाने के लिए पहले चेहरे को पानी से गीला करें और फिर फेस वॉश को चेहरे पर लगाकर मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से चेहरे धो लें। फिर अंत में टोनर या मॉइस्चराइजर लगाएं। इस फेस वॉश को लगाने के लिए आपको कुछ सावधानियों का भी ध्यान रखना है। इसके लिए पहली बार इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। आपको हमेशा अपने लिए ताजा पेस्ट बनाना है और तीन से चार दिन में केवल इस्तेमाल करना है।।
एलोवेरा और खीरे का फेस वॉश बनाने की विधि विस्तार से

इसे बनाने के लिए सबसे पहले खीरे का रस निकालें और फिर खीरे को धोकर छील लें और फिर कद्दूकस करें या फिर ब्लेंडर में पीस लें। अब एक सूती कपड़े या छलनी से उसका रस निकालें । इसके बाद एक कटोरी में ताजा एलोवेरा जल मिलाएं। उसमें खीरे का रस मिलाएं। आप इसमें गुलाब जल, शहद और नींबू का रस मिलाएं। अगर आप झाग वाला फेस वॉश चाहती हैं, तो उसमें माइल्ड बेबी शैम्पू मिला सकती हैं। सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करें ताकि एक स्मूद और क्रीमी फेस वॉश बन जाए। इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले चेहरे को गीला करें और फिर फेस वॉश को थोड़ी मात्रा में लें और चेहरे पर मसाज करें। अंत में ठंडे पानी से चेहरा धोकर टोनर और लाइट मॉइस्चराइजर लगाएं। ध्यान दें कि पहली बार उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।