अगर आप सोच रही हैं कि घी और मक्खन का इस्तेमाल केवल खान-पान के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है, तो ऐसा नहीं है। आयुर्वेद के जमाने से लेकर दादी और नानी की सेहत की पोटली में भी घी और मक्खन का इस्तेमाल चेहरे की त्वचा के लिए सही बताया गया है। हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके चेहरे की त्वचा पर घी और मक्खन लगाना फायदेमंद है या नहीं, यह जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि अक्सर तेलीय त्वचा वालों के लिए घी और मक्खन का इस्तेमाल सही नहीं माना जाता है। आइए जानते हैं विस्तार से।
घी और मक्खन के फायदे

जानकारों का मानना है कि घी में मौजूद आवश्यक फैटी एसिड और विटामिन त्वचा को नमी देने के साथ मुलायम भी बनाता है। साथ ही चेहरे को अंदरूनी तौर पर ठीक करने का भी काम करता है। मक्खन में पाए जाने वाले पोषक तत्व चेहरे की त्वचा को पोषण देते हैं। जाहिर सी बात है कि सौंदर्य के मामले में इन दिनों प्राकृतिक नुस्खों की तरफ अधिक लौटा जा रहा है। ऐसे में घी और मक्खन का इस्तेमाल बाजार में मौजूद कई सारी क्रीम में भी किया जा रहा है।
घी का त्वचा के लिए फायदा
घी का यह फायदा है कि यह चेहरे को नमी देता है। घी त्वचा में गहराई तक जाकर उसे हाइड्रेट करता है और साथ ही यह सूखी और फटी हुई त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद भी माना दया है। यह भी माना गया है कि घी में एंटी आक्सिडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो कि त्वचा को अंदरूनी तौर पर रिपेयर करता है और बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी कम करता है। यह भी माना गया है कि घी को सनबर्न या स्किन एलर्जी पर लगाने से ठंडक मिलती है और जलन भी कम होती है। आप अगर इसका नियमित उपयोग करती हैं, तो इससे त्वचा में प्राकृतिक चमक भी आती है।
मक्खन के फायदे भी जानें

उल्लेखनीय है कि मक्खन में विटामिन-ए और ई भरपूर मात्रा में होती है, जो त्वचा को रिपेयर करते हैं। सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए मक्खन का इस्तेमाल दादी और नानी के जमाने से किया जा रहा है। नेचुरल ग्लो के लिए मक्खन का उपयोग सबसे अच्छा माना गया है। हालांकि चेहरे पर घी और मक्खन का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।
चेहरे पर घी का इस्तेमाल कैसे करें

चेहरे पर घी का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह गुनगुने पानी में इसे धो लें। यह तरीका ड्राई स्किन वालों के लिए बेहद उपयोगी होता है। ध्यान दें कि यह तरीका ड्राई स्किन वालों के लिए बेहद उपयोगी माना गया है। आप घी के साथ बेसन का भी फैस पैक बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच घी और कुछ बूंदें दूध की मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए इसे छोड़ दें और हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें। यह पैक आपकी त्वचा को साफ करता है और चमक लाता है। आप अंडर आई क्रीम की तरह भी घी का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको घी को आंखों के नीचे हल्के हाथों से लगाएं और मसाज करें। आप डार्क सर्किल्स और फाइन लाइन्स को कम करने में सहायक होता है।
चेहरे पर मक्खन का इस्तेमाल कैसे करें

आप घी के अलावा मक्खन का इस्तेमाल भी अपने चेहरे पर कर सकती हैं। इसके लिए आपको घर का बना हुआ सफेद मक्खन लेना है, उसे चेहरे पर लगाएं। आपको फिर 10 से 15 मिनट के लिए इसे छोड़ देना है और फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। यह आपके चेहरे की त्वचा को मुलायम बनाता है। आप मक्खन और शहद के साथ भी फेस पैक बना सकती हैं। इसके लिए आपको एक चम्मच शहद और आधा चम्मच मक्खन मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट अपने चेहरे को धो लें। यह पैक आपके चेहरे को प्राकृतिक तरीके से ग्लो देता है। मक्खन और गुलाब जल का भी पैक आप अपने चेहरे की त्वचा के लिए बना सकती हैं। मक्खन में कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर चेहरे पर मसाज करें। यह उपाय त्वचा को शांत और हाइड्रेट करता है।
घी और मक्खन का इस्तेमाल कैसे करें और न करें
घी और मक्खन का इस्तेमाल करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप पैच टेस्ट जरूर करें। केवल शुद्ध और घर का बना हुआ घी या मक्खन का उपयोग आप कर सकती हैं। इसके लिए केवल शुद्ध और घर का बना हुआ घी या मक्खन उपयोग में लें। रात में लगाने से इसका बेहतर परिणाम मिलता है। आपको चेहरे को साफ करने के बाद ही इसे लगाना चाहिए। आपको कुछ बातों का जरूरी ध्यान रखना है और उसे अनदेखा कर देना है। घी और मक्खन को ज्यादा देर तक धूप और खुले वातावरण में न रखें। अगर आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी है, तो बिना सलाह के न इस्तेमाल करें। आपको तेलीय या ऑयली त्वचा पर बार-बार घी और मक्खन के प्रयोग से बचना चाहिए।
कैसे करें घी और मक्खन का अलग तरह से इस्तेमाल

घी और नींबू का मिश्रण बनाकर आप चेहरे की त्वचा से टैन हटाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। झाइयों और दाग-धब्बों को कम करने के लिए मक्खन से हल्दी मिलाकर इसका प्रयोग करना चाहिए। घी और एलोवेरा जेल को एक साथ मिलाकर आप अपने चेहरे की मसाज कर सकती हैं। यह त्वचा को गहराई से पोषण देता है।
घी और मक्खन में मौजूद विटामिन
ध्यान दें कि घी में विटामिन-ए, डी, ई और के पाया जाता है, जो कि त्वचा की मरम्मत और नई कोशिकाओं के निर्माण में सहायक होता है। मक्खन में मौजूद लैक्टिक एसिड और हेल्दी फैट्स होते हैं, जो कि स्किन को अंदरूनी तौर पर सुरक्षा प्रदान करता है।
घी और मक्खन में से चेहरे की त्वचा के लिए ज्यादा फायदेमंद क्या है
घी और मक्खन दोनों का इस्तेमाल चेहरे की त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है, जो कि आपकी त्वचा के प्रकार, उपयोग के तरीके और उसकी उपलब्धता पर निर्भर करता है। घी और मक्खन में से घी को तेलीय त्वचा पर सीमित उपयोग करना चाहिए। वहीं मक्खन का कम से कम उपयोग करना चाहिए। चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो लाने के लिए घी का इस्तेमाल अधिक करना सही होता है। घी से आप किसी भी तरह की होममेड क्रीम बनाकर घर पर आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन मक्खन से अगर आप किसी तरह का प्रयोग कर रही हैं, तो यह जल्दी खराब हो सकता है।