बारिश के मौसम में शरीर का अंदर से ध्यान रखने के साथ बाहरी तौर पर भी ख्याल रखना जरूरी है। गर्मी और ठंड के दौरान हम सभी अपने चेहरे के लिए किसी न किसी तरह का फेस मास्क जरूर बनाते हैं। लेकिन इसके अलावा, मानसून में भी चेहरे की त्वचा का ध्यान रखना जरूरी है। इसके लिए आप मानसून में 5 तरह के फेस पैक तैयार कर सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
नीम और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक ऐसे बनाएं, जानें फायदे

इसे बनाने के लिए नीम की 8 से 10 पत्तियां लें और इसके साथ एक से 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी भी लें। आप अपनी जरूरत के अनुसार गुलाब जल भी ले सकती हैं। इसके साथ अगर आपको हल्दी से किसी भी प्रकार की कोई एलर्जी नहीं है, तो आप इसका भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आपको दही या फिर एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल इसमें करना है। इसे बनाने के लिए आपको ताजा नीम की पत्तियों को धोकर मिक्सी में थोड़ा पानी डालकर पीस लें और फिर आप रेडीमेड नीम पाउडर का भी इसके लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद फेक पेक तैयार करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और साथ ही उसमें एक चम्मच नीम का पेस्ट या पाउडर मिलाएं। इसके बाद गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें। अगर आपकी त्वचा अधिक ड्राई हो गई है, तो उसमें एक चम्मच दही या फिर एलोवेरा जेल भी मिलाएं। इस पैक को लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को साफ पानी से साफ कर लें और फिर इस पैक का इस्तेमाल करें। बारिश में इस फेस पैक का इस्तेमाल करने का यह फायदा होता है कि सबसे पहले नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो चेहरे के कीटाणुओं को खत्म कर मुंहासों को कम करते हैं। मुल्तानी मिट्टी त्वचा से अतिरिक्त तेल सोख लेती है, जिससे ऑयली स्किन बैलेंस में रहती है। यह भी माना गया है कि लगातार उपयोग से स्किन टोन इवन होती है और दाग-धब्बे भी हल्के हो सकते हैं।
बारिश में शहद और दही फेस पैक ऐसे बनाएं, जानें फायदे

बारिश के मौसम में त्वचा अक्सर चिपचिपी, बेजान और संक्रमण की शिकार हो सकती है। ऐसे में शहद और दही का फेस पैक त्वचा को नमी, चमक और गहराई से सफाई देने में बहुत फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी बड़ा चम्मच दही लें और उसमें शहद मिलाएं। आप चुटकी भर हल्दी और गुलाब जल भी इसमें मिला सकती हैं और इन सबको अच्छी तरह से मिलाकर एक चिकना पेस्ट तैयार कर लेना है। इसे लगाने के लिए पहले चेहरे को साफ कर लें और फिर फेस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर उंगलियों या ब्रश की सहायता से समान रूप से लगाएं। 20 मिनट बाद फेस पैक पूरी तरह से सूखने दें और फिर गुनगुने या फिर सादे पानी से चेहरे को साफ कर लें। अंत में हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं। उल्लेखनीय है कि.दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा की डेड सेल्स को हटाता है और शहद त्वचा को हाइड्रेट करता है। यह फेस पैक त्वचा की सूजन और जलन को कम करता है, खासकर बारिश के उमस भरे मौसम में। ध्यान दें कि सप्ताह में केवल 2 बार इस पैक को बनाकर इसका इस्तेमाल करें।
बेसन और हल्दी फेस पैक ऐसे बनाएं, जानें फायदे

बेसन और हल्दी एक पारंपरिक और घरेलू नुस्खा है, जो त्वचा को साफ करने और उसकी चमक बढ़ाने में काम करता है। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन और आधा चम्मच हल्दी के साथ 2 चम्मच गुलाब का जल भी इसमें शामिल करें। इन सभी को मिलाकर आपको एक पेस्ट तैयार करना है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले चेहरे को फेस वॉश से साफ कर लें और फिर तैयार फेस पैक को उंगलियों या ब्रश से चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। आपको इसे 20 मिनट के लिए सूखने देना है। आपको सूखने के बाद गीले हाथों से हल्के-हल्के स्क्रब करते हुए इसे उतारना है। इसके बाद आपको ठंडे पानी से चेहरा धो लें और फिर अंत में मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
खीरा और एलोवेरा फेस पैक घर पर ऐसे बनाएं, जानें फायदे

खीरा और एलोवेरा को मिलाकर एक फेस पैक तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए खीरे को अच्छी तरह से धोकर इसे छील लें और फिर उसे छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद मिक्सर में ब्लेंडर में खीरे को डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें फिर एक कटोरी में खीरे का रस या पेस्ट निकाल लें। इसके बाद उसमें 2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल मिलाएं। अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। अगर आपकी त्वचा तेलीय है, तो आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। आप ताजगी के लिए गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें। फेस पैक को उंगलियों या ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आंखों के करीब की जगह छोड़ दें। पैक को 15 से 20 मिनट तक सूखने दें। फिर से एक बार गुनगुने पानी से अपनी त्वचा को साफ कर लें। इस पैक के लाभ अनेक हैं। सबसे पहले यह है कि खीरा का इस्तेमाल आपके चेहरे की त्वचा को ठंडक देता है और सूजन के साथ जलन को शांत करता है। एलोवेरा जेल की त्वचा को हाइड्रेट करता है और मुंहासों को कम करता है। शहद के इस्तेमाल से त्वचा को मुलायम बनाया जाता है। नींबू के रस का इस्तेमाल चेहरे पर तेल को कंट्रोल करता है और गुलाब जल का इस्तेमाल चेहरे की त्वचा को ताजगी देता है। आपको सप्ताह में 2 से 3 बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है।
मानसून में फेस पैक लगाने से पहले सावधानी

मानसून में फेस पैक लगाने से पहले कुछ खास सावधानियां बरतना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि इस मौसम में हवा में नमी (ह्यूमिडिटी) बढ़ जाती है, जिससे त्वचा पर बैक्टीरिया पनप सकते हैं, पसीना अधिक आता है, और त्वचा जल्दी चिपचिपी हो जाती है। अगर सही तरीके से देखभाल न की जाए, तो फेस पैक से लाभ के बजाय नुकसान भी हो सकता है। सबसे पहले फेस पैक लगाने से पहले चेहरा एक अच्छे माइल्ड फेसवॉश से साफ करें। इससे पसीना, धूल, तेल और बैक्टीरिया हट जाते हैं और फेस पैक प्रभावी तरीके से काम करता है। फेस पैक लगाने से पहले आपको पैच टेस्ट जरूर करवा लेना चाहिए। कोई भी नया फेस पैक लगाने से पहले उसे हाथ या कान के पीछे लगाकर 10 मिनट देखें कि कोई एलर्जी तो नहीं हो रही। 15-20 मिनट से ज़्यादा फेस पैक चेहरे पर न रखें। फेस पैक धोने के बाद चेहरा सूखे, साफ तौलिए से हल्के हाथों से पोछें। उसके बाद हल्का-सा मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा संतुलित और हाइड्रेटेड बनी रहे। फेस पैक के बाद त्वचा संवेदनशील हो जाती है। किसी भी तरह के फेस पेक को सप्ताह में 2 से 3 बार से अधिक न लगाएं।