यह हैरानी वाली बात नहीं है कि भिंडी का उपयोग न केवल खाने के लिए किया जाता है, बल्कि आप भिंडी का प्रयोग बालों के लिए भी कर सकती हैं। जी हां, भिंडी बालों के लिए लाभदायक माना गया है और इसे बालों के पोषण के लिए इस्तेमाल भी किया जाता है। दादी और नानी के नुस्खा में भिंडी को बालों के लिए घरेलू नुस्खे के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। भिंडी में कई सारे ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कि बालों के लिए लाभकारी हो सकते हैं। हालांकि इसका उपयोग करते समय सावधानी भी जरूरी है। आइए जानते हैं विस्तार से।
भिंडी लगाने के फायदे

भिंडी का इस्तेमाल बालों पर करने के कई सारे फायदे हैं। भिंडी में चिपचिपा पदार्थ होता है, जो बालों को प्राकृतिक रूप से मॉइस्चराइज करता है। साथ ही यह ड्राई और फ्रिजी बालों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। नियमित तौर पर अगर इसका उपयोग किया जाए, तो यह बालों को प्राकृतिक तरीके से चमक देता है। इसकी वजह यह है कि यह बालों की बाहरी परत को कोट कर देता है। इसके साथ ही भिंडी में हाइड्रेटिंग गुण और एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव स्कैल्प को सेहतमंद रखने में मदद करता है। इससे डैंड्रफ में कमी भी आ सकती है।
स्कैल्प को मिलता लाभ

भिंडी में ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो कि स्कैल्प को स्वस्थ करने में मदद करता है। जानकारों के अनुसार भिंडी में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी होते हैं, जो स्कैल्प को पोषण देता है। इसके साथ बालों में हो रही इरिटेशन या डैंड्रफ को भी कम करने में मदद करता है। इसमें पाए जाने वाले विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-के के साथ ही फोलेट और कैल्शियम बालों की सेहत को बेहतर बनाने में सहायता देता है।
भिंडी में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों के लिए

भिंडी में कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और जिंक के साथ फाइबर और म्यूसिलेज भी पाया जाता है। भिंडी में मौजूद म्यूसिलेज यानी कि चिपचिपा पदार्थ बालों को नेचुरली कोट करता है, जिससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं। विटामिन-सी और अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से स्कैल्प की रक्षा करता है, जिससे बाल समय से पहले सफेद नहीं होते हैं। जिंक, आयरन और फोलेट स्कैल्प में पोषण और ब्लड सर्कुलेशन को सुधारता है, जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है।
भिंडी से स्कैल्प पर एलर्जी

कई जानकारों का मानना है कि भिंडी का इस्तेमाल करने से पहले इसका पैच टेस्ट भी करना जरूरी है। भिंडी का चिपचिपा गूदा कुछ लोगों की त्वचा के लिए इरिटेटिंग हो सकता है। अगर आपका स्कैल्प सेंसिटिव है, तो प्राकृतिक चीजों से भी रिएक्शन हो सकता है। यह भी माना गया है कि अगर किसी व्यक्ति को भिंडी के सेवन से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल त्वचा पर भी एलर्जी ला सकता है। स्कैल्प के कारण रैशेज, दाने और हल्की सूजन की भी समस्या आ सकती है।
भिंडी हेयर मास्क कैसे बनाएं

भिंडी से हेयर मास्क बनाना बेहद आसान है। इसे बनाने के लिए 6 से 8 भिंडी को अच्छे से धो लें। इसके बाद कटे हुए टुकड़ों को एक कप पानी में मध्यम आंच पर 10 से 15 मिनट तक उबालें, जब तक पानी गाढ़ा और चिपचिपा न हो जाए। उबली हुई भिंडी को ठंडा करके छलनी से इसे छान लें और एक गाढ़ा जेल तैयार करें। इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच नारियल या फिर जैतून का तेल मिलाएं। यह बालों को अतिरिक्त पोषण देगा। इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। इसे लगाने के लिए बालों को पहले हल्का गीला करें और फिर भिंडी मास्क को स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई तक अच्छी तरह से लगाएं। 30 से 45 मिनट तक मास्क को रहने दें और फिर माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। कंडीशन की जरूरत इसके लिए नहीं होती।