मेकअप से जुड़े हुए प्रोडक्ट को खरीदने से अधिक उनका रख-रखाव होता है। इसकी पहली वजह साफ-सफाई है, तो वहीं दूसरी सबसे बड़ी वजह यह है कि गंदे मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल आपकी त्वचा पर भारी पड़ सकता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिन प्रोडक्ट्स का आप अपनी त्वचा पर हर दिन उपयोग करती हैं, वे अगर सही तरीके से न रखे जाएं या समय पर न बदले जाएं, तो आपकी त्वचा को कितना नुकसान हो सकता है? अगर आप मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल और उसका रख -रखाव सही तरीके से नहीं करती हैं, तो इससे आपकी त्वचा पर रैशेज, पिंपल्स और एलर्जी की समस्या हो सकती है। आइए जानते हैं विस्तार से।
सबसे पहले मेकअप प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट चेक करें

यह सबसे आम गलती है, जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। जैसे आप खाने का सामान खरीदने के समय उसकी एक्सपायरी डेट देखती है, ठीक इसी तरह मेकअप के प्रोडक्ट्स पर भी एक्सपायरी की डेट जांच लेना चाहिए। आपको यह समझना होगा कि फाउंडेशन और कंसीलर को 6 से 12 महीने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए। मस्कारा को 3 से 6 महीने के लिए इस्तेमाल करें। लिपस्टिक को 1 से 2 साल तक आप इस्तेमाल में ला सकती हैं। 6 महीने तक आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्लश और कॉम्पैक्ट को भी आप 1 या 2 साल तक इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको यह बिल्कुल ध्यान रखना है कि एक्सपायरी डेट के बाद उपयोग करने से स्किन में जलन, इंफेक्शन और दाने हो सकते हैं। प्रोडक्ट की बनावट, रंग या सुगंध में कोई बदलाव नजर आए, तो तुरंत उसे बंद कर दें।
मेकअप में हाइजीन का आपको पूरा ध्यान रखना है, जानें कैसे

मेकअप लगाने से पहले और बाद में हाथ धोना बेहद जरूरी है। साथ ही ब्रश, स्पंज और एप्लीकेटर को नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए। आपको सफाई का ध्यान रखने के लिए सप्ताह में एक बार ब्रश और स्पंज को हल्के शैम्पू या ब्रश क्लीनर से धोना है। साथ ही गंदे टूल्स में बैक्टीरिया पनपते हैं, जो कि आपकी स्किन को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं। मेकअप प्रोडक्ट्स, खासकर आइलाइनर, मस्कारा, लिपस्टिक वगैरह किसी और के साथ शेयर न करें। इससे इंफेक्शन फैलने का खतरा होता है। फाउंडेशन, क्रीम या लिप बाम को उंगली से सीधे कंटेनर में न लगाएं। हमेशा एक साफ स्पैटुला या ब्रश का इस्तेमाल करें। मेकअप प्रोडक्ट्स को बहुत गर्म या नमी वाली जगहों पर रखने से उनकी क्वालिटी खराब हो सकती है। मेकअप से पहले फेस को अच्छी तरह क्लीन करें, ताकि डर्ट और ऑयल रिमूव हो जाएं। साफ स्किन पर मेकअप ज्यादा अच्छा और हेल्दी तरीके से सेट होता है।
मेकअप प्रोडक्ट को सही जगह पर स्टोर कैसे करें

मेकअप प्रोडक्ट को बाथरूम या ऐसी जगह पर रखते हैं, जहां नमी अधिक होती है। यह आदत प्रोडक्ट्स को जल्दी खराब कर सकती है। अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को हमेशा ठंडी, सूखी और छायादार जगह पर रखें। सीधा धूप या गर्मी का संपर्क प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता को बिगाड़ सकता है। नेचुरल या ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स, जैसे एलोवेरा जेल, फेस मिस्ट या आई क्रीम को आप फ्रिज में रख सकते हैं। इससे प्रोडक्ट काफी समय तक ताजा रहते हैं। ट्रैवल करते समय मेकअप को कम्पार्टमेंट वाले, वॉटरप्रूफ पाउच में रखें, ताकि लीक या टूट-फूट न हो। ट्रैवल साइज कंटेनर का इस्तेमाल करें। मेकअप ऑर्गेनाइजर बॉक्स या ड्रॉअर का उपयोग करें, जिससे हर चीज अपनी जगह पर रहे। लिपस्टिक, ब्रश और फाउंडेशन आदि को अलग-अलग सेक्शन में रखें।
मेकअप प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग के समय सावधानी बरतें

आपको यह ध्यान रखना है कि जब भी आप नया मेकअप प्रोडक्ट खरीदने जाएं और उसे टेस्ट करना चाहें, तो हाथ की बजाय गर्दन या कान के पीछे थोड़ा लगाकर देखें। इससे पता चलेगा कि प्रोडक्ट से एलर्जी तो नहीं हो रही है। आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि मेकअप स्टोर पर मौजूद टेस्टर्स कई लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं, इसलिए इनसे संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है, जहां तक हो सके, टेस्टिंग स्टिक्स या डिस्पोजेबल आप्लिकेटर्स का इस्तेमाल करें। शॉप्स में रखे हुए टेस्टर कई लोग इस्तेमाल कर चुके होते हैं, जिससे उनमें बैक्टीरिया हो सकताा है। लिपस्टिक, आईलाइनर, मस्कारा और कंसीलर वगैरह को सीधे होंठ या आंखों के पास कभी न लगाएं। नया प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसे पहले हाथ के अंदरूनी हिस्से या कलाई पर टेस्ट करें। 24 घंटे तक रिएक्शन देखें , अगर कोई जलन, खुजली या रेडनेस हो, तो वह प्रोडक्ट न खरीदें। अगर टेस्टर गंदे, टूटे या खुले हुए हैं, तो उनका इस्तेमाल न करें। खुले हुए टेस्टर में बैक्टीरिया तेजी से पनपता है।
घर पर बनाए गए मेकअप में भी सावधानी

इन दिनों घर पर भी मेकअप में इस्तेमाल किए जाने वाले कई सारे प्रोडक्ट्स बनाए जा रहे हैं। लेकिन एक रिसर्च में कहा गया है कि घर पर खुद से बनाए गए मेकअप के सामान को 2 दिन से अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आपको यह भी ध्यान रखना है कि नींबू और बेकिंग सोडा जैसी चीजें स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। साथ ही घर पर बनाए गए मेकअप प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ बहुत कम होती है, इसे तुरंत इस्तेमाल करना चाहिए। कोई भी नया मिश्रण सीधे चेहरे पर लगाने से पहले हाथ या कान के पीछे थोड़ा लगाकर 24 घंटे के लिए छोड़ें। अगर जलन, खुजली या रैशेज हो, तो उसका इस्तेमाल न करें। नींबू, बेकिंग सोडा या दालचीनी आदि जैसे तत्व संवेदनशील त्वचा पर जलन पैदा कर सकते हैं। घर पर बनाए गए मेकअप के प्रोडक्ट्स को ठंडी और सूखी जगह पर रखें और कुछ दिनों के अंदर इस्तेमाल कर लें। इंटरनेट पर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करते हुए मेकअप का प्रोडक्ट न बनाएं, बल्कि किसी जानकार की मदद लें।
मेकअप को रिमूव करना न भूलें
मेकअप को हमेशा रिमूव जरूर करें। मेकअप को रात भर चेहरे पर छोड़ना हानिकारक हो सकता है। इससे त्वचा के पोर्स बंद हो जाता है। मेकअप रिमूवर, माइल्ड क्लींजर या माइल्ड प्रोडक्ट का उपयोग करके चेहरा अच्छी तरह साफ करें। सोने से पहले मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं, ताकि स्किन अच्छी तरह से रिपेयर हो सके।
मेकअप का ओवरयूज न करें
हर दिन हेवी मेकअप करना आपकी त्वचा को थका सकता है। ऐसे में स्किन को सांस लेने की जरूरत होती है। अगर आप हर दिन फुल फाउंडेशन, मस्कारा और लिपस्टिक लगाती हैं, तो समय के साथ स्किन अपनी प्राकृतिक चमक को खो सकती है। साथ ही जितना हो सके, स्किन केयर रूटीन में मेकअप को अधिक प्राथमिकता न दें।
खुले हुए मेकअप प्रोडक्ट को कैसे स्टोर करें
सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है कि हर बार इस्तेमाल के बाद मेकअप के प्रोडक्ट का ढक्कन अच्छी तरह से बंद करना है। इससे मेकअप प्रोडक्ट्स में हवा, नमी और बैक्टीरिया अंदर नहीं जा पायेंगे। कई ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स हैं, जिसे फ्रिज में रखना उनकी लाइफ को बढ़ाता है। एलोवेरा जेल, आई क्रीम, फेम मिस्ट और नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स को फ्रिज में रखा जा सकता है। उंगलियों से बार-बार प्रोडक्ट को निकालने से पहले उसनें बैक्टीरिया फैल सकता है। साथ ही मेकअप के गंध, रंग और टेक्सचर पर अच्छी तरह से ध्यान दें।