लास्ट मोमेंट मेकअप को भी आप परफेक्ट बना सकती हैं, आइए जानें विस्तार से।
प्राइमर का रखें ध्यान

लास्ट मोमेंट यानी कभी ऐसा मौका आये कि आपको फौरन कहीं निकलना है, लेकिन आपको अपने मेकअप पर भी पूरा ध्यान देना है, ऐसे में समय नहीं है तो विस्तृत मेकअप आखिर आप कैसे करेंगी, तब आपको कुछ टिप्स अपनाने चाहिए। जी हां, आपको लास्ट मोमेंट मेकअप के लिए अपने चेहरे पर सबसे पहले मॉइस्चराइजर और प्राइमर लगाना चाहिए। साथ ही एक ही प्रोडक्ट्स से आपको मल्टी-टास्किंग करनी है। जैसे कि लिपस्टिक को ब्लश के रूप में भी इसका उपयोग कर लें, इसके अलावा, बीबी क्रीम, टिंटेड मॉइस्चराइजर भी रखें।
लास्ट मोमेंट नेचुरल लुक
प्राकृतिक मेकअप लुक पाने के लिए, इस बात का ध्यान रखें कि आपकी त्वचा साफ रहे। साथ ही अगर आप मेकअप करती हैं, तो एक स्मूद स्किन बेस हमेशा अच्छा रहता है। मेकअप रूटीन से पहले अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करने से आपकी त्वचा मुलायम रहेगी। साथ ही लेयर्स से बचने के लिए फाउंडेशन के साथ मॉइस्चराइजर मिलाएं। लिक्विड फाउंडेशन की अगर बात करें, तो यह त्वचा पर गहराई से जमने में मदद करता है और त्वचा की वास्तविक रंगत से मिलता-जुलता है। साथ ही जरूरी SPF वाला अच्छी क्वालिटी का सनस्क्रीन इस्तेमाल करें, जो ज्यादातर त्वचा संबंधी समस्याओं से बचाता है। वहीं नेचुरल लुक पाने के लिए ज्यादा कवरेज वाले मेकअप उत्पादों की बजाय हल्के कवरेज वाले मेकअप उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए। आंखों के नीचे के हिस्से को निखारने के लिए काले या सनस्पॉट वाले हिस्से को ढकने के लिए कंसीलर लगाया जा सकता है। चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाने से मेकअप खराब होने से बचता है। एक समान रंगत पाने के लिए हमेशा लिक्विड या क्रीम-बेस्ड उत्पादों का ही इस्तेमाल करें। एक बात का और ख्याल रखना है कि गीले स्पंज से मेकअप लगाने से आपका काम आसान हो जाएगा। साथ ही स्पंज उत्पादों को आसानी से सोख लेगा, त्वचा में अच्छी तरह घुल-मिल जाएगा और एक फाइन फिनिश देगा। दरअसल, जब आप प्राकृतिक लुक चाहती हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप कम मात्रा में उत्पादों का इस्तेमाल करें। इस बात का आपको ख्याल रखना चाहिए कि मिनिमल मेकअप लुक के लिए कम मात्रा हमेशा अच्छी होती है।
ये हैं कमाल के टिप्स

हर मेकअप प्रक्रिया में एक बेहतरीन स्किनकेयर रूटीन सबसे जरूरी होता है, फिर चाहे वह फटाफट या लास्ट मोमेंट मेकअप टिप्स ही क्यों न हो। ऐसा इसलिए है, क्योंकि अच्छी त्वचा आपके मेकअप को निखारती है। हर व्यक्ति की त्वचा के प्रकार के अनुसार स्किनकेयर रूटीन अलग-अलग हो सकता है। तो इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपनी त्वचा को किसी भी तरह की गंदगी या धूल से साफ करने के लिए माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करना है और त्वचा को मुलायम और कोमल बनाने के लिए टोनर और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप फाउंडेशन इस्तेमाल कर रही हैं, तो वह आपकी त्वचा के प्रकार से मेल खाना चाहिए। अपनी त्वचा के रंग के अनुसार फाउंडेशन चुनें। दरअसल, कंसीलर आपकी त्वचा के रंग से मेल खाना चाहिए और जब आप फाउंडेशन के बाद कंसीलर लगा लें, तो इस बात का ध्यान रखें कि आपको लाइट कंसीलर इस्तेमाल करना है। जब आप फाउंडेशन इस्तेमाल न करें, तो आपको बस एक अच्छे सेटिंग पाउडर की जरूरत होती है। अपनी पसंद के अनुसार ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर या पिगमेंटेड सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे चेहरे का मेकअप निखरता है। इनके अलावा, थोड़ा सा ब्रॉन्जर आपके चेहरे के एक्सप्रेशन को निखार सकता है। साथ ही आपकी भौंहों को सही करने के लिए एक ट्रांसपेरेंट ब्रो जेल वाली आइब्रो पेंसिल और आपकी आई लिड्स के लिए पूरे काजल यानी पूरे लुक को सुंदर बनाने का काम करें।
मेकअप करने की अपनी स्पीड कैसे बढ़ाए

ं
आपको इस बात का ध्यान रखना है कि एक ऐसा सरल मेकअप रूटीन चुनना है, जो आप हर दिन कर सकें। रोजाना के मेकअप लुक को हर सुबह फिर से न्यू लुक देने की जरूरत नहीं है। इसलिए, एक खास लुक पाने के लिए एक साधारण रूटीन अपनाएं। आपको सभी मेकअप आइटम को व्यवस्थित कर लेना है। साथ ही मेकअप ऑर्गनाइजर का इस्तेमाल करने और सभी जरूरी चीजों को एक क्रम में रखने से रूटीन में स्पीड आ जाएगी। एक बात तो दिमाग में रखनी ही चाहिए कि मेकअप प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हमेशा मल्टीटास्किंग उत्पादों का इस्तेमाल करना अच्छा होता है और फाउंडेशन रूटीन की जगह टिंटेड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि एक ही उत्पाद में क्लींजर और मॉइस्चराइजर खरीदने की कोशिश करें, क्योंकि इससे काम कम हो जाता है। साथ ही इस बात को याद रखें कि मेकअप करते समय हमेशा कुछ उपकरणों का इस्तेमाल करें, इससे आखिरी समय में उलझन से बचा जा सकता है।