बालों में चाय पत्ती लगाना एक तरह से बालों को पोषण देने का काम करता है। लेकिन कई बार हम इसे लेकर कुछ लापरवाही कर देते हैं। जिसकी वजह से काफी नुकसान हो जाता है। देखा जाए, तो दादी और नानी के जमाने में बालों को पोषण देने के लिए चाय पत्ती के पानी का इस्तेमाल किया जाता रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं, इससे जुड़ी हुई जानकारी।
प्राकृतिक कलर देने का काम

चाय पत्ती लगाने से प्राकृतिक रूप से बालों को रंग देने का काम किया जा सकता है। यह एक प्राकृतिक हेयर डाई की तरह काम करती है। चाय पत्ती का पानी बालों पर लगाने से यह सफेद बालों को हल्का भूरा या गहरा भूरा रंग टोन करके देती है। इससे बहालों में मौजूद रूसी भी कम होती है, जो कि स्कैल्प की सेहत को सुधारता है। यह बालों को नेचुरल तरीके से ग्लॉसी लुक देता है। साथ ही चाय में मौजूद तत्व बालों को प्राकृतिक तौर पर मजबूत भी बनाते हैं।
चाय की पत्ती की पानी से बालों की स्कैल्प का सुधार

चाय की पत्ती में पॉलीफेनॉल्स जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो कि स्कैल्प की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। इससे स्कैल्प की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी होती है और सेल्स सेहतमंद रहती हैं। चाय की पत्ती का बालों पर इस्तेमाल करने से इसमें मौजूद बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण को रोकने का भी काम करते हैं। इससे बालों में डैंड्रफ की समस्या कम होती है। साथ ही चाय की पत्ती की पानी का इस्तेमाल स्कैल्प को ड्राई होने से भी बचाता है।
बालों का झड़ना कम

एक रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि चाय की पत्ती के पानी का इस्तेमाल बालों की जड़ों में रक्त संचार को सुधारता है। इस वजह से बालों की जड़ों तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचते हैं। इससे बालों का विकास तेज होता है और बालों का झड़ना भी कम हो जाता है। चाय का पानी बालों और स्कैल्प की गहराई से सफाई भी करता है। आप बालों में चाय की पत्ती का पानी लगाने के लिए बालों को शैम्पू करने के बाद चाय का पानी स्कैल्प पर धीरे-धीरे डालें और 5 से 10 मिनट के लिए हल्के से मसाज करें। इसके बाद आधे घंटे के बाद स्कैल्प को पानी से साफ कर लें।
चाय के पत्ती के पानी का नुकसान

चाय की पत्ती के पानी का इस्तेमाल जरूरत से अधिक नहीं करना चाहिए। यह माना गया है कि अगर लंबे समय तक बालों पर चाय की पत्ती का पानी इस्तेमाल किया जाए, तो यह बालों का रंग बदल सकता है। जरूरत से अधिक इस पानी का प्रयोग करने से स्कैल्प में रूखापन और खुजली हो सकती है। कुछ लोगों को इससे एलर्जी की भी संभावनाएं हो सकती हैं।
चाय की पत्ती के पानी का इस्तेमाल कैसे करें

चाय की पत्ती के पानी का इस्तेमाल करने के लिए एक पैन में 2 कप पानी लें और उसमें 2 से 3 चम्मच चाय की पत्ती डालें। इसे 10 से 15 मिनट क उबालें और जब तक पानी गाढ़ा भूरा न हो जाए। गैस बंद करके पानी को ठंडा होने दें। आप इसे छानकर एक साफ बर्तन या स्प्रे बोतल में भर दें। आपको हमेशा शैम्पू और कंडीशनर के बाद बालों में चाय की पत्ती का पानी डालें और फिर बालों में अच्छी तरह से फैलाएं और आधा घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें।