फूड-इंस्पायर्ड हेयरकेयर प्रोडक्ट्स, नेचुरल होने के साथ-साथ पोषक तत्वों से भी भरपूर होते हैं, जो बालों को मजबूत, चमकदार और स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं। इन दिनों मार्केट में इस तरह के कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। तो यदि आप चाहें तो मार्केट के अलावा घर पर भी DIY हेयर मास्क और ट्रीटमेंट बना सकते हैं। आइए जानते हैं, उनके बारे में विस्तार से।
तरह-तरह के हेयर मास्क और उनके फायदे

मार्केट में इन दिनों कई तरह के फूड-इंस्पायर्ड हेयरकेयर प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं, जिनमें फ्रूट बेस्ड हेयरकेयर प्रोडक्ट्स के साथ कन्फेक्शनरी बेस्ड हेयरकेयर प्रोडक्ट्स, चाय-कॉफी से बने हेयरकेयर प्रोडक्ट्स, सुपरफूड इंफ्यूज्ड हेयरकेयर प्रोडक्ट्स और जड़ी-बूटियों के साथ मसालों से बने हेयरकेयर प्रोडक्ट्स शामिल हैं। फ्रूट बेस्ड हेयरकेयर प्रोडक्ट्स में बनाना हेयर मास्क से जहां बालों को नमी और मजबूती मिलती है, वहीं नारियल तेल के शैम्पू से स्कैल्प को पोषण मिलता है। साथ ही फैटी एसिड से भरपूर एवोकाडो कंडीशनर बालों को स्मूथ और मुलायम बनाता है और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर बेरी-इंफ्यूज्ड सीरम, स्कैल्प को स्वस्थ रखने में मदद करता है। कन्फेक्शनरी बेस्ड हेयरकेयर प्रोडक्ट्स में विशेष रूप से शहद और वनीला कंडीशनर, चॉकलेट हेयर मास्क और कैरेमल हेयर ग्लेज आते हैं, बालों को गहराई से हाइड्रेट करते हुए उन्हें चमकदार बनाता है। कॉफी स्कैल्प स्क्रब, आपके स्कैल्प को एक्सफोलिएट करते हुए आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है। इसके अलावा डिटॉक्सिफाइंग गुणों से भरपूर ग्रीन टी शैंपू, स्कैल्प को साफ और स्वस्थ रखता है तथा चाय मसाला तेल,स्कैल्प को पोषण देता है।
फ़ूड के साथ सुपरफूड-इंफ्यूज्ड हेयरकेयर प्रोडक्ट्स
जड़ी-बूटियों के साथ मसालों से बने हेयरकेयर प्रोडक्ट्स में हल्दी, मिर्च, लहसुन और अदरक हेयर मास्क भी काफी चलन में है। यह अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से हेयर ग्रोथ बढ़ाने के साथ डैंड्रफ कम करता है। हालांकि बालों के लिए पुदीने के तेल के फायदे देखते हुए सिर को ठंडक देने के साथ बालों की ग्रोथ में सहायक पुदीने के तेल से बना शैम्पू भी आप ट्राय कर सकती हैं। इसके अलावा दालचीनी-लौंग स्कैल्प ऑइल आपके ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर आपके बालों को मजबूत बनाते हैं। फिलहाल इन दिनों मार्केट में इन सभी हेयरकेयर प्रोडक्ट्स में सुपरफूड-इंफ्यूज्ड हेयरकेयर प्रोडक्ट्स भी आ गए हैं, जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं। इनमें जहां विटामिन और मिनरल्स से भरपूर केल और पालक हेयर मास्क आपके बालों को मज़बूत बनाता है, वहीं हेयर ग्रोथ और स्कैल्प हेल्थ के लिए कद्दू के बीज का तेल भी काफी बेहतरीन है। इसके अलावा यदि आप अपने फ्रिजी बालों से परेशान हैं, तो आप चिया सीड हेयर जैल भी ट्राय कर सकती हैं, जो आपके बालों को पोषण देगा।
ड्राई और डैमेज्ड बालों के लिए हेयरकेयर प्रोडक्ट्स

ड्राई और डैमेज्ड बालों को ज्यादा नमी और पोषण की जरूरत होती है। ऐसे में बालों को मुलायम और हाइड्रेटेड बनाने के लिए हर्बल एसेंस हनी एंड विटामिन बी शैम्पू या दूध और शहद से बना शैंपू आप ट्राय कर सकती हैं। इसके अलावा हेयर फॉल को कम करने और स्मूदनेस बढ़ाने के लिए आप एवोकाडो और ऑलिव ऑयल हेयर मास्क लगा सकती हैं। इसके अलावा दिन भर ऑफिस में बैठने के बावजूद घर आते-जाते समय भी आपको और आपके बालों को धूल-मिट्टी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बालों को गहराई से मॉइश्चराइज़ करने के लिए केला और शिया बटर कंडीशनर और बालों में पड़ रही उलझनों को स्मूद बनाने के लिए नारियल दूध और एलोवेरा हेयर स्प्रे बेस्ट है। वैसे सूखे और डैमेज बालों के लिए आप बनाना-कोकोनट ऑइल मास्क ट्राय कर सकती हैं। यदि आप घरेलू नुस्खे आजमाना चाहती हैं तो इसके लिए 1 केला और 2 टेबलस्पून नारियल तेल के साथ 1 टेबलस्पून दही ले लीजिए। इन सबका एक पेस्ट बनाकर उसे अपने बालों में लगभ 40 मिनट तक लगाए रखिए और फिर हल्के शैंपू से धो लीजिए।
घने और चमकदार बालों के लिए हेयरकेयर प्रोडक्ट्स
यदि आप पतले और बेजान बालों को बिना पार्लर गए घना और चमकदार बनाना चाहती हैं, तो थोड़ी सी रिसर्च के साथ इन प्रोडक्ट्स को घर ले आइए और जादू देखिए। पतले बालों को घना और चमकदार बनाने के साथ उन्हें गहराई से पोषण देने के लिए आप एवोकाडो और अंडे का हेयर मास्क लगा सकती हैं। इसके अलावा बालों में नैचुरल चमक लाने के लिए ऑलिव ऑयल और हनी शैंपू बेहतरीन है। साथ ही आपके बालों को मुलायम और घना बनाने के लिए जहां ऑलिव ऑइल कोकोनट मिल्क हेयर सीरम है, वहीं बालों को स्मूद और हेल्दी बनाने के लिए पपीता और एलोवेरा हेयर स्पा ट्रीटमेंट बेस्ट है। आप चाहें तो घर पर भी कुछ चीजों के इस्तेमाल से मार्केट जैसा इफेक्ट अपने बालों में ला सकती हैं। इसके लिए आप 1 पके हुए एवोकाडो में 1 अंडा और 1 टेबलस्पून हनी मिलाकर बालों में लगा लें और 30 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें। फर्क आप खुद देखेंगी। इसके अलावा बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए जहां दही और शहद का मास्क बढ़िया है, वहीं बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए आप कॉफी के साथ अंडा मिलाकर उसे मास्क की तरह अपने बालों पर अप्लाय कर सकती हैं।
ऑयली स्कैल्प और बालों के लिए हेयरकेयर प्रोडक्ट्स

यदि आपके बाल ऑइली होने के साथ-साथ जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं, तो आपको समय रहते उनके लिए सही प्रोडक्ट का चुनाव कर लेना चाहिए, वरना ये परेशानियां आगे चलकर डैंड्रफ में बदल सकती हैं। ऑइली और चिपचिपे बालों से पीछा छुड़ाने के लिए आप नींबू और ग्रीन टी शैंपू का चुनाव कर सकती हैं। यह आपके बालों से एक्स्ट्रा ऑइल हटाने के साथ आपके स्कैल्प को डीटॉक्स भी करता है। इसके अलावा स्कैल्प को बैलेंस रखने के साथ बालों में चमक लाने के लिए आप सेब के सिरके या एपल साइडर विनेगर क्लींजिंग शैंपू भी ले सकती हैं। यदि आपके बालों की जड़ें कमजोर होने के साथ उनमें खुजली की परेशानी है, तो टी ट्री और पेपरमिंट स्कैल्प टॉनिक सबसे बेहतर उपाय है। इसके साथ ही खुद को हल्का और फ्रेश महसूस करवाने के लिए आप खीरा और एलोवेरा हेयर स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। घरेलू नुस्खों के लिए आप 1 खीरा, 1 टेबलस्पून नींबू का रस और 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल का एक मास्क बनाकर अपने स्कैल्प पर लगा सकती हैं। इस मास्क को 20 मिनट तक रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें और फर्क देखें।
हेयर ग्रोथ के लिए सुपरफूड हेयरकेयर प्रोडक्ट्स
यदि आप हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं और बालों की ग्रोथ भी चाहती हैं तो आपको अंडे और प्रोटीन हेयर मास्क का उपयोग करना चाहिए। ये आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ, उन्हें टूटने से भी बचाता है। इसके अलावा हेयर ग्रोथ को बूस्ट करता है और स्कैल्प को पोषण देने के लिए आप मेथी और ब्राह्मी ऑइल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों की जड़ों को पोषण देकर तेजी से ग्रोथ के लिए कद्दू के बीज और बादाम तेल हेयर सीरम भी अच्छा उपाय है। इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर बालों की ग्रोथ को तेज करने के लिए आप मिर्च और अदरक हेयर टॉनिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, मिर्ची का तेल. अध्ययनों से ये बात सिद्ध हो चुकी है कि मिर्ची के तेल में कैप्साइसिन होती है, जो बालों को नए सिरे से उगाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। हालांकि इस तेल को लगाने से पहले अपने कान के पीछे की स्किन पर एक पैच टेस्ट जरूर कर लें। हालांकि यदि आप घरेलू नुस्खे आजमाना चाहती हैं, तो इसके लिए 2 टेबलस्पून प्याज के रस में 1 टेबलस्पून लहसुन का रस और 1 टेबलस्पून नारियल तेल ले लें। इन सभी को अच्छी तरह मिलाकर अपने बालों की जड़ों में लगभग 5 मिनट मसाज करें और 1 घंटे बाद धो लें। हेयर ग्रोथ के लिए इसे आप हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
घुंघराले (Curly) बालों के लिए हेयरकेयर प्रोडक्ट्स

घुंघराले बालों को ज्यादा हाइड्रेशन और पोषण की जरूरत होती है। इनके लिए नारियल तेल और मैंगो हेयर बटर के साथ कोकोआ बटर और फ्लैक्ससीड हेयर क्रीम, एलोवेरा और हिबिस्कस हेयर जेल और जैतून और अरंडी का तेल हेयर मास्क बेहतर उपाय हैं। आपके बालों को डीप कंडीशन करने के साथ ये न सिर्फ कर्ल्स को डिफाइन करते हैं, बल्कि नैचुरल कर्ल्स को फ्रिज-फ्री और सॉफ्ट भी बनाते हैं। घरेलू नुस्खों के लिए आप 1 एवोकाडो में 2 टेबलस्पून नारियल तेल और 1 टेबलस्पून शहद मिलाकर 30 से 40 मिनट तक बालों में लगा लें और फिर हल्के शैंपू से धो लें। इसके अलावा आप 2 टेबलस्पून अलसी (Flaxseed) जेल में 1 टेबलस्पून नारियल तेल का एक पेस्ट बनाकर उसे बालों में लगाकर अपने नेचुरल कर्ल्स को फ्रिज-फ्री बना सकती हैं।