नारियल तेल बालों को काफी अच्छे तरीके से पोषण देता है। यही वजह है कि दादी और नानी के जमाने से नारियल का तेल काफी लोकप्रिय है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि बालों के पोषण के लिए अगर आप नारियल तेल में कुछ जरूरी चीजों को मिलाएं, तो इससे आप अपने बालों को अधिक पोषण दे सकती हैं। जानकारों के अनुसार अगर आप नारियल के तेल में कुछ खास पत्तों को मिलाती हैं, को इससे आप अपने लिए एक आयुर्वेदिक बालों का तेल बना सकती हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि ऐसी कौन सी 5 तरह की पत्तियां हैं, जिसे आप नारियल के तेल में मिलाकर खुद को पोषण दे सकती हैं।
नारियल का तेल और करी पत्ता

करी पत्ता बालों को सबसे अधिक पोषण देता है। जानकारों के अनुसार करी पत्ते का सेवन करने से भी बालों को पोषण मिलता है। लेकिन आप करी पत्ते को नारियल मिलाकर बालों के पोषण को बढ़ा सकती हैं। इसे बनाने के लिए नारियल का तेल लें और फिर अपनी आवश्यकता अनुसार 8 से 10 करी पत्ता तेल में तोड़कर अच्छी तरह से उबाल आने के बाद और 5 से 10 मिनट अधिक का लें और इसके बाद तेल को ठंडा होने के लिए रख दें। आप देखेंगे कि नारियल तेल का रंग बदल गया है और आप इस तेल तो बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं और 2 से 3 घंटे बाद बालों को पानी और शैंपू से साफ कर लें।
भृंगराज पत्ते और नारियल के तेल को मिलाकर

आप इस मालिश तेल को बनाने के लिए ताजा भृंगराज के पत्ते या फिर भृंगराज पाउडर भी ले सकती हैं। अगर आप भृंगराज की पत्तियां ले रही हैं तो उसे धोकर सूखा लें और पीस कर इस्तेमाल करें। इसके बाद एक पैन में नारियल का तेल गर्म करें और फिर उसमें सूखी हुई पत्तियां या फिर पाउडर मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं। इस मिश्रण को ठंडा करें और फिर बालों में अच्छी तरह से स्कैल्प पर लगाएं। आप इस भृंगराज के तेल को बालों में एक से दो घंटे तक रहने दें और फिर बालों को अच्छी तरह से पानी से साफ कर लें।
नीम का पत्ता और नारियल का तेल

नीम के पत्ते में कई सारे औषधीय गुण होते हैं, जो कि आपके बाल के साथ शरीर के अंदरूनी तौर पर पोषण देते हैं। नीम के पत्ते के साथ तेल बनाने के लिए सबसे पहले नारियल के तेल में नीम के पत्तों को मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर तेल में पत्तियों को पकाकर सिर की मालिश करें। आप यह भी कर सकती हैं कि नारियल के तेल को गर्म करें और फिर उसमें नीम की पत्तियां डालकर अच्छी तरह से पका लें और ठंडा होने के बाद एक कांच की भरनी में रख दें। आप इससे अपने स्कैल्प पर लगाएं और अच्छी तरह से मालिश करें। 2 घंटे बाद बालों को अच्छी तरह से शैंपू से साफ कर लें।
तुलसी का पत्ता और नारियल तेल

तुलसी का पत्ता और नारियल का तेल भी आपके बालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। तुलसी के पत्ते और नारियल के तेल को मिलाकर आप अपने बालों को फायदा पहुंचाने वाला तेल बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए तुलसी का ताजा पत्ता लें और उसे अपने हाथ से तोड़ दें और फिर इसके बाद नारियल तेल को गर्म करके इसमें तुलसी के पत्ते के पका लें। तेल जब ठंडा हो जाए, तो इसे फिर किसी कांच के डिब्बे में रख दें। आप इस तेल को स्कैल्प पर 2 घंटे के लिए लगाएं और फिर शैम्पू से बालों को साफ कर लें। आप सप्ताह में 2 से 3 बार इस तेल का इस्तेमाल करती हैं। तुलसी का तेल स्कैल्प से गंदगी को दूर रखता है। खुजली और इंफेक्शन से बचाव भी करता है।
गुड़हल के फूल और पत्तों के साथ नारियल का तेल

गुड़हल का फूल आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। इसे बनाने के लिए आप गुड़हल के फूल और पत्ते को धोकर पीस लें और फिर नारियल के तेल में इसे अच्छी तरह से पका लें। नारियल के तेल में आपको इसे तब तक पकाना है, जब तक तेल का रंग बदल न जाए। फिर ठंडा करके इसे कांच के बोतल में छान लें। तैयार तेल से सिर की मालिश करें और फिर शैंपू से बालों को धो लें। आप इस तेल का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकती हैं।