मौसम कैसा भी हो, आपको खुद के बालों का ध्यान रखना जरूरी होता है। यह बहुत जरूरी है कि आप बालों के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही न करें। यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि बालों की देखभाल आपको केवल सुंदरता के पक्ष से नहीं करना चाहिए। बालों का ध्यान आपके लिए सेहत से जुड़ा भी होना चाहिए। इसके लिए आप अपने बालों के लिए घर पर ही प्राकृतिक तरीके से जेल तैयार कर सकती हैं। ज्ञात हो कि बाजार में मिलने वाले हेयर जेल और स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स में केमिकल्स, अल्कोहल और कृत्रिम सुगंध मिलाए जाते हैं, जो लंबे समय में बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
अलसी के बीज का जेल

आप अलसी के बीज के साथ भी अपने लिए एक खास तरह का जेल बना सकती हैं। इस जेल तो बनाने के लिए आपको अपने बालों के अनुसार अलसी का बीज लेना है। जैसे कि आप सबसे पहले 2 बड़े चम्मच अलसी के बीज लें और साथ ही एक कप पानी मिलाएं इसके बाद आपको आधा चम्मच नारियल का तेल लेना है। आप नारियल के तेल के बदले अपने पसंद के हिसाब से तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही 3 से 4 बूंद रोजमेरी या फिर लैवेंडर तेल भी लें और इन सबको एक साथ अच्छी तरह से मिला लें। हालांकि इसे अच्छी तरह बनाने के लिए सबसे पहले पानी को एक पैन में गर्म करें और फिर उबलते हुए पानी में अलसी का बीज डालें। 7 से 10 मिनट तक पकने के बाद जब पानी गाढ़ा होकर जेल जैसा बन जाएगा। आपको इस मिश्रण को छान लेना है और ठंडा होने के बाद उसमें नारियल तेल या कोई एसेंशियल ऑयल मिला और फिर आप अपने हिसाब से बालों में इसका इस्तेमाल करें। आप इस जेल को फ्रिज में एक सप्ताह के लिए स्टोर कर सकती हैं। ध्यान दें कि अलसी के बीज का जेल बालों को मजबूती देने के साथ शाइन भी देता है। साथ ही डैंड्रफ को भी कम करता है।
भिंडी हेयर जेल

जी हां, आप भिंडी की सहायता से भी अपने बालों के लिए जेल भी बना सकती हैं। भिंडी की चिपचिपाहट यानी म्यूसिलेज बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह बेजान बालों को टूटने से बचाता है। इसे बनाने के लिए आप 5 से 6 भिंडी को छोटे हिस्सों में काटें। इसके बाद पानी में भिंडी डालकर 10 से 15 मिनट के लिए उबालें और मिश्रण गाढ़ा होने लगे, तो गैस बंद कर दें। आप फिर तैयार भिंडी के जेल को एक सप्ताह तक फ्रिज में स्टोर करके रख सकती हैं। इस जेल को बालों में लगाने से बाल का टूटना भी कम होता है। साथ ही यह एक तरह से प्राकृतिक कंडीशनर का भी काम करता है।
खीरे का जेल बालों के लिए

खीरे का जेल खासतौर पर गर्मी के मौसम में आपके बालों को राहत देता है। ध्यान दें कि खीरे का जेल आपके बालों को पूरी तरह से पोषण देता है। खीरा विटामिन से भरपूर होता है। खीरे में विटामिन सी, पानी और सिलिका से भरपूर होता है। साथ ही यह स्कैल्प को ठंडक भी देता है और बालों को प्राकृतिक तौर पर चमक भी देता है। इस जेल को बनाने के लिए आपको एक बड़ा खीरा लेना है और इसके साथ ही एक चम्मच एलोवेरा जेल भी लें और इसके साथ एक चम्मच ग्लिसरीन भी लें और फिर खीरा को छीलकर इसे ब्लेंड कर लें और मिश्रण को मलमल के कपड़े से अच्छी तरह से छान लें। इसमें भी आपको एलोवेरा जेल मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार करना है। आप इस खीरे के जेल को 3 से 4 दिनों तक फ्रिज में रख सकती हैं। गर्मी के मौसम में यह आपके बालों के साथ जड़ों को भी ठंडक देता है।
सब्जा बीज से बनाएं बालों के लिए जेल
सब्जा को आप जैसे ही पानी में कुछ देर के लिए भिगोते हैं, तो वैसे ही यह जेल की तरह बन जाता है और फूल जाता है। साथ ही यह बालों को भी साइन प्रदान करता है। इसे तैयार करने के लिए आपको गर्म पानी में सब्जा बीज डालें और फिर 10 मिनट तक इसे फूलने दें इसके बाद आप देखेंगे कि बीज जेल जैसा हो जाएगा। इसके बाद आपको इसका स्मूथ जेल बना देता है और फिर गुलाब जल मिलाएं और एयरटाइट कंटेनर में इसे भर दें। इस जेल का फायदा यह होता है कि यह बालों को हाइड्रेशन देता है और स्कैल्प पर भी स्मूथ एहसास देता है। आप इसका इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं यह बालों को स्मूथ करता है।
सबसे आसान एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल आपके बालों के लिए सबसे सरल और असरदार तरीके से काम करता है। इसे बनाने के लिए आपको एलोवेरा का पत्ता काटकर अंदर का जेली हिस्सा निकालें और फिर इसे मिक्सर में ब्लेंड करके एक स्मूथ जेल बना लें और फिर आप इसमें टी ट्री ऑयल मिला लें। कांच की बोतल में एलोवेरा जेल को भरकर फ्रिज में 7 से 10 दिन के लिए रख दें।
मेथी दाना का जेल

मेथी दाना बालों के लिए वरदान है। मेथी में प्रोटीन और लेसिथिन मौजूद होते हैं,जो कि बालों को मजबूत और घना बनाता है। इसे तैयार करने के लिए 2 चम्मच मेथी दाना और साथ में एक कप पानी लें। आपको इसे बनाने के लिए मेथी को रात भर पानी में भिगो दें। आपको सुबह पानी और मेथी को 5 से 7 मिनट के लिए उबाल लें और फिर जब पानी हल्का गाढ़ा हो जाए, तो इसे छान लें आप इसके बाद अपने बालों में लगाने योग्य जेल बना सकती हैं। आपको यह ध्यान रखना है कि मेथी दाना का जेल आपके हेयर फॉल को कम करता है। साथ ही बालों को जड़ से भी मजबूत करता है।
जेल को लगाने से जुड़ी सावधानियां
उल्लेखनीय है कि आपको इन सभी जेल का इस्तेमाल हमेशा हल्के गीले बालों में उंगलियों की सहायता से करना है। आप इन सभी जेल को लगाने के बाद अपना मनचाहा हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। आप अगर बाल में जेल लगाने के बाद बाल नहीं धोते हैं, तो भी आपके बालों को नुकसान नहीं होता है। आपको यह भी ध्यान रखना है कि जेल को हमेशा फ्रिज में स्टोर करें। यदि किसी सामग्री से एलर्जी हो, तो उसका उपयोग न करें। ज्यादा गाढ़ा जेल बन जाए, तो उसमें थोड़ा पानी मिलाकर पतला कर सकते हैं। विदित हो कि अलसी, भिंडी, खीरा, सब्जा,मेथी और एलोवेरा से बनाया गया जेल आपके बालों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता है। इन सभी का उपयोग आपके बालों को मजबूती प्रदान करता है और बालों को सेहतमंद बनाता है।