तुलसी का पौधा हर किसी के घर में होता है और इस वजह से इसका उपयोग घर में आप रसोई से लेकर सेहत, त्वचा और बालों के लिए भी आसानी से कर सकती हैं। अगर किसी वजह से आपके घर में तुलसी नहीं है, तो बाजार में आपको आसानी से तुलसी का पत्ता मिल जाता है। आप तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल अपने बालों की सुरक्षा के लिए आसानी से कर सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
तुलसी के पानी से बाल धोना

आप तुलसी के पानी से बाल धो सकती हैं। इसके लिए आपको 10 से 15 तुलसी की पत्तियों को साफ पानी से साफ कर लें और फिर आपको 2 कप पानी में इन सारी तुलसी की पत्तियों को अच्छी तरह से उबालना है और आपको तब तक इस पानी को उबालना है, जब तक पानी का रंग नहीं बदल जाता है। आप तुलसी की पत्तियों को तोड़कर भी पानी में उबाल सकती हैं। इससे पत्तियां अच्छी तरह से पानी में घुल जाती हैं। आपको फिर ठंडा होने के बाद इस पानी को अच्छी तरह से छान लेना है। आपको तुलसी के पत्ते के पानी को शैंपू करने के बाद आखिरी बाल बालों को अच्छी तरह से धो लेना है। इस तुलसी के पानी का फायदा यह होगा कि इससे बालों में चमक आती है और साथ ही डैंड्रफ और खुजली की समस्या खत्म होती है।
तुलसी का हेयर स्प्रे बनाने की विधि
आप तुलसी के पानी से हेयर स्प्रे भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको तुलसी की 15 से 20 पत्तियां उबाल लेनी है और ऊपर बताए गए तरीके से पानी में तुलसी को अच्छी तरह से पका लेना है। आप फिर तुलसी का पानी बनाकर इसे किसी भी स्प्रे बोतल में भर लेना है। आपको फिर रोजाना स्कैल्प पर हल्का स्प्रे करें और फिर उससे बालों में अच्छी तरह से मसाज करें। इस तुलसी हेयर स्प्रे का फायदा यह होता है कि यह गर्मी के मौसम में खासतौर पर स्कैल्प को ठंडा करता है और साथ बी बालों की जड़ों को पोषण देता है।
तुलसी पानी के साथ नारियल तेल हेयर पैक

आप तुलसी पानी के साथ नारियल का तेल मिलाकर भी अपने लिए एक खास तरह का हेयर पैक तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले तुलसी का पानी तैयार करना होगा। तुलसी का पानी तैयार करने के लिए आप 15 से 20 तुलसी की पत्ती को 3 ग्लास पानी में अच्छी तरह से रंग बदलने तक पका लें। इसके साथ आपको उसमें एक टेबलस्पून नारियल का तेल मिलाना है। आप इस तेल को स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह से लगाएं। इसके बाद आप 30 मिनट बाद शैंपू से बालों को अच्छी तरह से साफ कर लें। तुलसी के पानी और नारियल के तेल को एक साथ मिलाकर लगाने से यह फायदा होता है कि आपके बालों में ड्राइनेस कम होती है और साथ ही बाल भी मजबूत बनते हैं।
तुलसी का पानी और एलोवेरा जेल हेयर मास्क

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको सबसे पहले तुलसी का पानी तैयार करना होगा। तुलसी का पानी तैयार करने के लिए आप 15 से 20 तुलसी की पत्ती को 3 ग्लास पानी में अच्छी तरह से रंग बदलने तक पका लें। फिर पानी के ठंडा होने के बाद आपको अपने बालों की लेंथ के हिसाब से एलोवेरा जेल लेना है और उसमें तुलसी का पानी मिलाना है और अच्छी तरह से मिलाना है। इसके बाद आप इस जेल रूपी हेयर मास्क को बालों के स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं और 20 से 25 मिनट के लिए बालों में रहने दें। इसके बाद बालों को ठंडे पानी से साफ कर लें। इस हेयर मास्क के कारण स्कैल्प हाइड्रेट होता है और साथ ही डैंड्रफ और इचिंग कम होती है।
तुलसी पानी और मेथी दाना का मास्क

इसे बनाने का तरीका अलग है। आपको सबसे पहले तुलसी का पानी तैयार करना है। 15 से 20 तुलसी को तोड़कर पानी में उबाल कर रख लें। तुलसी के पानी के ठंडा होने के बाद उसमें आपको मेथी के दाने को रात भर भिगोकर रख देना है। सुबह आपको मेथी को तुलसी के पानी से निकालना है और फिर इसका पेस्ट बना लेना है। इसके बाद आपको 30 से 40 मिनट के लिए इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर रहने दें और फिर बालों को गुनगुने पानी से साफ कर लें। इस मास्क का फायदा यह होता है कि इससे बाल टूटना कम होता है और बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है।