हरतालिका तीज के मौके पर कांच की चूड़ियों के साथ मेहंदी की महक और गजरे का साथ इस खास पर्व को और भी महकता हुआ बना देता है। आप भी इस तीज के मौके पर अपने हेयरस्टाइल को गजरे के साथ तैयार कर सकती हैं। तीज के मौके पर महिलाएं पारंपरिक लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए गजरे का इस्तेमाल करती हैं। गजरे की खुशबू और उसका लुक हेयरस्टाइल को ट्रेडिशनल टच देने के लिए परफेक्ट होता है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप गजरे के साथ एक स्टाइलिश हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
बन जूड़ा विद गजरा

बन जूड़ा और गजरे का साथ सालों पुराना है। यह सबसे पुरानी और पारंपरिक हेयरस्टाइल है। इससे बालों को पीछे कर के लो या हाई बन बनाएं। इसके चारों और सफेद मोगरे का गजरा भी लिपटें आपके लिए यह हेयरस्टाइल साड़ी या लहंगे के साथ खूबसूरत लगता है। आप बन में किसी भी तरह की आकर्षक हेयर एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं। इससे आपके बाल और भी खूबसूरत दिखाई देंगे। इस स्टाइल की खूबी यह है कि अगर आपके पास हेयर एक्सेसरीज में अधिक चीजें नहीं हैं, तो आप सिंपल जूड़ा बनवाकर भी अपने बालों में गजरा लगाकर इसे काफी आकर्षित बना सकती हैं।
साइड बन विद हाफ गजरा से कैसे करें बालों को स्टाइल

साइड बन को गजरे के साथ सजाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को एक तरफ से पोनीटेल बनाएं और फिर उसे एक जूड़ा का आकार दें। इसके बाद जुड़े के एक हिस्से को पीछे से गजरे की एक सिरे से लपेटना शुरू करें और फिर पूरे बन के चारों तरफ धीरे-धीरे गजरे को लपटते हुए उसे ले जाएं और फिर पिन से बाल और गजरे को एक साथ अच्छी तरह से सुरक्षित कर दें। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आपको रबर बैंड, बोबी पिन या यू-पिन के साथ गजरा आप अपनी पसंद का ले सकती हैं। साथ ही आपको कितने लेयर का गजरा लेना है, ये आप अपने बालों की लंबाई के अनुसार चुन सकती हैं।
चोटी वाला जुड़ा विद गजरा कैसे करें स्टाइल

चोटी के साथ गजरा का जुड़ाव पारंपरिक हेयरस्टाइल है। इससे आपके बाल काफी खूबसूरत दिखाई देते हैं। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों में चोटी बना लें। आप अपने हिसाब से सिंपल चोटी या फिर किसी भी डिजाइन की चोटी बना सकती हैं। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए बालों की चोटी बनाकर उसे गोल घुमा कर बन लगाएं। आप इसके चारों तरफ गजरा लगाएं। ध्यान रखें कि यह हेयरस्टाइल लंबे बालों के लिए परफेक्ट होता है और आपके लुक को बहुत ही ग्रेसफुल दिखता है।
हाफ ओपन हेयर विद गजरा पिन कैसे करें स्टाइल

हाफ ओपन हेयर विद गजरा स्टाइल के लिए बालों के ऊपरी आधे हिस्से को पोनीटेल या ढीले जूड़ा में इकट्ठा करें। इसके बाद गजरे को जूड़े के आधार कर कसकर बांध लें। इससे यह होगा कि नीचे की तरफ खुल रहे बालों के साथ खूबसूरती से गिरता है। इसे और आकर्षक बनाने के लिए आप जूड़े के चारों तरफ गजरा लपेट सकती हैं और आप बॉबी पिन से इसे सुरक्षित कर सकती हैं। आप यह भी कर सकती हैं कि पिन के पास छोटा सा गजरा या गजरे की पंखुड़ियां लगाएं। यह हेयरस्टाइल युवतियों को ज्यादा सूट करता है और ट्रेडिशनल के साथ कूल लुक देता है।
ब्रेडेड पोनीटेल विद गजरा कैसे करें स्टाइल

इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले बालों को सुलझाकर पीछे की ओर एक पोनीटेल बनाएं और फिर उसे एक पतली चोटी या ब्रेड में गूंथ लें। इस चोटी को गूंथने के बाद उसे पोनीटेल के बेस के चारों तरफ लपेटकर बॉबी पिन से सुरक्षित करें या फिर ब्रेड को नीचे तक बनाते हुए ही एक पोनीटेल बनाकर उसके बेस पर गजरा लगा सकती हैं। अंत में आप यह कर सकती हैं कि गजरे को बॉबी पिन या क्लिप से कसकर बांधें ताकि वह अपनी जगह पर टिका रहे। उल्लेखनीय है कि यह थोड़ा- सा हटके हेयरस्टाइल है और फंक्शन में सभी का ध्यान खींचता है।