लिप टिंट इन दिनों ट्रेंड में चल रहा है, जहां पर हर कोई इन दिनों लिप टिंट का इस्तेमाल सबसे अधिक कर रहा है। यह जान लें कि आप घर पर भी आसानी से प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करते हुए लिप टिंट बना सकती हैं। घर पर लिप टिंट बनाना न सिर्फ आसान है, बल्कि यह केमिकल फ्री, सस्ता और त्वचा के लिए भी सुरक्षित भी होता है। यह आपके होंठों को रंग देने के साथ इसे पोषण भी देता है।
बीटरूट लिप टिंट बनाने का तरीका विस्तार से

बीटरूट यानी कि चुकंदर से आप लिप टिंट बना सकती हैं। यह होठों को हल्का गुलाबी या गहरा लाल रंग देता है। आप इसे घर पर आसानी से बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को छीलें और छोटे टुकड़ों में काटें और फिर उसे मिक्सर में थोड़ा पानी डालकर पीस लें। इसके बाद इस पेस्ट को एक साफ कपड़े या छन्नी से छान लें। आप इस बीटरूट जूस में आधा चम्मच नारियल तेल और आधा चम्मच शहद मिलाएं और इसके बाद इन सबको अच्छे से मिलाकर एक छोटी कांच की बोतल भर लें और फिर इसे फ्रिज में स्टोर करें। यह लिप टिंट आपको हल्का- सा रंग देगी और साथ ही आपके होंठो को मॉइश्चराइज भी करेगी।
फलों से बनाएं टिंट बनाने का तरीका विस्तार से

आप फलों से आसानी से टिंट बना सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी फलों को लेना होगा और इसी के सहारे आप प्राकृतिक तरीके से अपने होंठों और गालों को हल्का-सा रंग और चमक दे सकती है। इसे बनाने के लिए आप अपनी पसंद से स्ट्रॉबेरी या फिर चेरी का फल लें। आपको फल को अच्छी तरह से छोटे टुकड़ों में काट लेना है। एक पैन में फल डालें और फिर मीडियम आंच पर 5 से 7 मिनट के लिए पकाएं। फिर इसे आपको अच्छी तरह से मैश करना है। और फिर साफ कपड़े और छन्नी से छानकर रस निकालें। उस रस में एक चम्मच नारियल का तेल और आधा चम्मच शहद मिलाएं। इसे आपको ठंडा करके एक कांच की बोतल में भर लें। आप इस टिंट को फ्रिज में स्टोर करके रख सकती हैं। यह टिंट 5 से 7 दिन तक चलेगा।
टी बैग टिंट से बनाए लिप टिंट विस्तार से

टी बैग से लिप टिंट बनाना एकदम आसान और नेचुरल तरीका है। ज्ञात हो कि टी बैग में मौजूद टैनिन और प्राकृतिक रंग आपकी होंठो को सुंदर टिंट देने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले टी बैग को आधा कप गर्म पानी में 5 से 10 मिनट तक डुबाकर छोड़ दें। इसके बाद टी बैग निकालें और फिर पानी को ठंडा होने दें। अब इस टी बैग में एक चम्मच नारियल का तेल और आधा चम्मच शहद मिलाएं। इन सबको अच्छी तरह से मिक्स करें और एक छोटी कांच की बोतल या डिब्बे में भर लें। इन सबको आपको अच्छी तरह से मिक्स करना है और इसे एक छोटी कांच की बोतल या डिब्बे में भर लें। आप इस टिंट को 5 से 7 दिन तक के लिए सुरक्षित रख सकती हैं।
कोको लिप टिंट कैसे बनाएं विस्तार से

कोको लिप टिंट एक ऐसा प्राकृतिक टिंट है जो होंठों को हल्का ब्राउन-न्यूड टोन देता है। इसमें कोको पाउडर की खुशबू और रंग होता है, जो होंठों को सुंदर, स्मूथ और मॉइस्चराइज बनाता है। यह टिंट खासकर उन लोगों के लिए अच्छा है जो नेचुरल या न्यूड लुक पसंद करते हैं।एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसके ऊपर एक छोटा स्टील/कांच का कटोरा रखें, ताकि सामग्री को डबल बॉयलर विधि से पिघलाया जा सके। एक कटोरे में नारियल का तेल और आधा चम्मच बटर लें और इसे धीमी आंच पर पकने दें। इसके बाद जब सब कुछ पिघल जाए, तब उसमें चुकंदर पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अगर आपको यह सारा मिश्रण दानेदार लग रहा है, तो आपको इसे छान लेना चाहिए। गैस बंद करके उसमें विटामिन-सी का तेल (कैप्सूल काटकर) और 2-3 बूंद एसेंशियल ऑयल डालें। मिश्रण को तुरंत किसी छोटे कंटेनर, लिप बाम ट्यूब या डिब्बी में डाल दें और इसे फिर जमने दें और फिर इसका इस्तेमाल 20 से 30 मिनट बाद करें। अगर आपको गहरा रंग चाहिए तो चुकंदर पाउडर थोड़ी अधिक मात्रा में डालें। आप कोको पाउडर मिलाकर ब्राउन टिंट भी बना सकते हैं। इसे ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें, गर्मी में फ्रिज में भी रख सकते हैं। आपको यह भी ध्यान देना है कि आप किसी भी तरह का टिंट बना रही हैं, तो इसे आप छह महीने के लिए रख सकती हैं, लेकिन आपको ध्यान रखना है कि इसमें पानी न गया हो।
अनार लिप टिंट कैसे बनाएं विस्तार से

अनार लिप टिंट एक प्राकृतिक सुंदर, हल्का लाल रंग देने वाला होममेड लिप टिंट है जो न सिर्फ आपके होंठों को रंग देता है बल्कि उन्हें मॉइस्चराइज भी करता है। इसमें कोई केमिकल नहीं होता, और यह पूरी तरह से त्वचा के अनुकूल होता है। इसे बनाने के लिए अनार के दानों को मिक्सर में थोड़ा सा पीस लें । इसके बाद मलमल के कपड़े या बारीक छलनी से छानकर गाढ़ा रस निकालें। इस रस को अलग रख दें। यह हमारा नेचुरल टिंट बेस है। दूसरी जगह पर एक डबल बॉयलर बनाएं (नीचे एक बर्तन में पानी गर्म करें, ऊपर एक कटोरी रखें)। कटोरी में बी वैक्स, कोको बटर और नारियल तेल डालें। धीमी आंच पर इन्हें पिघलने दें और लकड़ी की चम्मच से हिलाते रहें। इसके बाद सब कुछ पिघल जाने पर गैस को बंद कर दें। अब इसमें अनार का रस डालें (1–2 चम्मच)। अगर आप चाहें तो विटामिन E और 2-3 बूंदें गुलाब जल या एसेंशियल ऑयल भी डाल सकते हैं। सभी सामग्री को एक साथ अच्छी तरह से मिलाएं। मिश्रण को किसी छोटे कांच या प्लास्टिक कंटेनर में डालें। 30-40 मिनट के लिए कमरे के तापमान पर रखें या फ्रिज में सेट होने दें।
घर पर टिंट बनाने से पहले जानें जरूरी सावधानी और टिप्स

घर पर टिंट बनाते समय आपको कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। इसमें सबसे पहले सभी बर्तन, स्पून, कंटेनर और हाथ अच्छी तरह साफ और सूखे होने चाहिए। आप अगर सफाई नहीं रखते हैं, तो गंदगी से टिंट जल्दी खराब हो जाता है। टिंट बनाते समय हमेशा ताजा सामग्री का इस्तेमाल करें। आप फलों से टिंट बना रही हैं, तो बाजार से ताजा फल लेकर आएं। आपको यह भी ध्यान रखना है कि फल का रस और तेल अलग-अलग प्रकार के होते हैं (पानी और तेल), इसलिए अच्छे से फेंटें या मिक्स करें ताकि अलग न हों। ज़्यादा रस डालने से टिंट जल्दी खराब हो सकता है। डबल बॉयलर का इस्तेमाल करें, सीधे गैस पर बटर/तेल न पिघलाएं। ज्यादा गर्म करने से सामग्री के पोषक तत्व खत्म हो सकते हैं। आपको यह भी ध्यान देना है कि खासकर ताजे फलों से बना टिंट फ्रिज में ही रखें। गर्मी में बाहर रखने से जल्दी खराब हो सकता है। आपको टिंट से होने वाली एलर्जी की भी जांच करनी चाहिए। इसके लिए टिंट लगाने से पहले थोड़ी सी मात्रा हाथ या कान के पीछे लगाकर 24 घंटे देखें कि एलर्जी तो नहीं हो रही। ताजे फलों का रस वाला टिंट 7–10 दिन में उपयोग करें।