गर्मी के मौसम में आइस क्यूब का इस्तेमाल सौंदर्य के लिए बढ़ जाता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ठंड के मौसम में भी आइस क्यूब्स का इस्तेमाल आप अपनी स्किन के लिए किया जा सकता है। आप कुछ प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करते हुए खुद के चेहरे की त्वचा के लिए आइस क्यूब्स बना सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
गुलाब जल आइस क्यूब

गुलाब जल को भी आप बतौर आइस क्यूब्स इस्तेमाल कर सकती हैं। गुलाब जल का फायदा यह होता है कि यह आपके चेहरे की त्वचा के साथ हाथ और पैर की त्वचा पर भी असरदार तरीके से काम करता है। इसके लिए आपको घर पर ही गुलाब जल बनाना चाहिए। गुलाब जल बनाने के लिए ताजा गुलाब की पत्तियां लें और फिर उसके बाद उसे पानी में अच्छी तरह से उबाल लें। आपको यह ध्यान रखना है कि पत्तियां अच्छे से उबल जानी चाहिए और सुगंध आना चाहिए। इसके बाद आपको इस गुलाब जल को ठंडा करके आइस ट्रे में डालना है और फ्रिज में जमने देना है। आपको इस गुलाब जल के आइस क्यूब्स का इस्तेमाल अपने चेहरे पर हर सुबह करना चाहिए।
एलोवेरा आइस क्यूब कैसे बनाएं

एलोवेरा आइस क्यूब भी आप आसानी से घर पर बना सकती हैं। एलोवेरा आइस क्यूब बनाने के लिए आपको सबसे पहले ताजे एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आप आसानी से एलोवेरा के पौधे से ले सकती हैं। बाजार के एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आइस क्यूब्स के लिए न करें। आप बाजार के एलोवेरा जेल को फ्रिज में रख कर उसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 से 3 चम्मच पानी मिलाकर ट्रे में डालें इसके बाद आपको इसे फ्रीज में रख देना है। आप इस जेल का इस्तेमाल रात में सोने से पहले या फिर सुबह उठकर कर सकती हैं।
ग्रीन टी आइस क्यूब कैसे बनाएं

ग्रीन टी आइस क्यूब्स भी आपके चेहरे की त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है। ग्रीन टी आइस क्यूब्स आपके चेहरे पर कमाल तरीके से काम करती है। यह आपकी त्वचा के लिए लाजवाब तरीके से काम करता है। इसे बनाने के लिए 1 कप पानी के साथ 1 ग्रीन टी बैग या 1 छोटा चम्मच ग्रीन टी पत्तियां लें और इसके साथ आइस क्यूब ट्रे रखें। इसे बनाने की विधि यह है कि पानी को उबालें और गैस बंद कर दें। उसमें ग्रीन टी बैग या पत्तियां डालें। 2–3 मिनट ढककर रखें (ज्यादा देर न रखें, वरना कड़वी हो सकती है)। ग्रीन टी को पूरी तरह ठंडा होने दें। अब इसे आइस क्यूब ट्रे में डालें। फ्रीजर में 4–5 घंटे या जमने तक रखें। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक आइस क्यूब लें और हल्के हाथों से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में घुमाएं 30–60 सेकंड बाद चेहरा पोंछ लें फिर मॉइस्चराइजर लगाएं। इसका यह फायदा होता है कि ऑयली स्किन कंट्रोल, पिंपल्स और रेडनेस कम करने के साथ इसे पोर्स भी टाइट होता है और स्किन फ्रेश और ग्लोइंग दिखती है। इस आइस क्यूब्स को लेकर यह टिप्स है कि दिन में 1 बार या हफ्ते में 3–4 बार ही इस्तेमाल करें। बहुत सेंसिटिव स्किन हो तो पहले पैच टेस्ट करें।
खीरा आइस क्यूब कैसे बनाएं

इसके लिए ताजा खीरा लें और खीरे को खीरे को अच्छी तरह धोकर छील लें (चाहें तो छिलका रहने दें)। खीरे को कद्दूकस करें या मिक्सी में पीस लें। सूती कपड़े या छलनी से उसका रस निकाल लें। अगर रस गाढ़ा हो तो थोड़ा पानी मिला लें। इस रस को आइस क्यूब ट्रे में डालें। फ्रीजर में 4–5 घंटे तक जमने दें। इसे इस्तेमाल करने का तरीका यह है कि 1 आइस क्यूब लें और फिर चेहरे या आंखों के आसपास हल्के हाथों से उसे घुमाएं। 30 से 60 सेकंड बाद चेहरा पोछ लें और फिर मॉइस्चराइजर लगाएं। इसका यह फायदा होगा कि स्किन को ठंडक और ताज़गी मिलती है। टैनिंग और जलन कम होता है और डार्क सर्कल्स और सूजन में राहत मिलती है। हालांकि आपको आंखों के पास इस क्यूब को ज्यादा समय तक नहीं रखना है।
दूध और हल्दी आइस क्यूब

इसे बनाने के लिए एक कटोरी दूध लें और फिर उसमें चुटकी भर हल्दी डालें और अच्छी तरह मिला लें ताकि हल्दी घुल जाए। मिश्रण को आइस क्यूब ट्रे में डालें। फिर इसे फ्रीजर में 4 से 6 घंटे तक जमने दें। एक आइस क्यूब लें और फिर इसे चेहरे पर हल्के हाथों से 20 से 30 सेकंड मसाज करें और फिर मॉइस्चराइज़र लगाएं। इससे स्किन ब्राइट होती है साथ ही पिंपल्स में राहत होती है। आपको इससे यह सावधानी लेनी होगी कि बहुत सेंसिटिव या एक्ने-प्रोन स्किन पर पहले पैच टेस्ट करें। रोज़ाना इस्तेमाल न करें, हफ्ते में 2–3 बार काफी है
आइस क्यूब चेहरे पर लगाने से पहले रखें सावधानी

आइस क्यूब को एक ही जगह 30–60 सेकंड से ज्यादा न रखें। आइस क्यूब को मलमल या सूती कपड़े में लपेटकर लगाना बेहतर होता है। इससे स्किन को नुकसान नहीं होता है। अगर स्किन बहुत सेंसिटिव, लाल या खुजली वाली है तो पहले पैच टेस्ट करें। आपको जलन हो तो तुरंत हटा दें। आपको हफ्ते में 2 से 4 बार ही लगाना है। हर दिन लगाने से स्किन ड्राई और कमजोर हो सकती है। अगर चेहरे पर घाव, कट, खुले मुंहासे हों तो आइस क्यूब न लगाएं। बर्फ लगाने से स्किन ड्राई हो सकती है। इसलिए बाद में मॉइस्चराइज़र या एलोवेरा जेल ज़रूर लगाएं। रात में लगाने से स्किन को आराम मिलता है। दिन में लगाने पर बाहर निकलते समय सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं। बहुत ठंडी आइस क्यूब्स का इस्तेमाल न करें। फ्रीजर से निकालकर 1–2 मिनट बाद इस्तेमाल करें। बहुत जमी बर्फ सीधे न लगाएं।