केमिकल युक्त चीजों का त्वचा पर इस्तेमाल करने के बजाय इन दिनों ट्रेड हैं कि घर पर ही कुछ चीजें बनाई जाएं। इसी बीच इन दिनों घर पर हर्बल सिंदूर बनाने का भी ट्रेंड चल रहा है। हल्दी और फूलों को मिलाकर प्राकृतिक तरीके से हर्बल सिंदूर आप भी घर पर बना सकती हैं। उल्लेखनीय है कि इसका इस्तेमाल केवल सिंदूर के तौर पर नहीं बल्कि आप बिंदी के लिए भी कर सकती हैं। साथ ही अगर आप अपने हाथों पर किसी तरह की डिजाइन बनाना पसंद करती हैं, तो भी आप इसे घर पर आसानी से बना सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
गुड़हल के फूल से सिंदूर

इसे बनाने के लिए 8 से 10 सूखे गुड़हल के फूल लें और फिर इन सूखे हुए फूलों को अच्छी तरह मिक्सर में पीस लें। इसके बाद चंदन पाउडर मिलाकर गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट या सूखा पाउडर बना लें। इसे आप डिब्बे में भरकर रख लें और अपनी जरूरत के हिसाब से आप इसका उपयोग कर सकती हैं।
गेंदे के फूल से सिंदूर बनाना आसान

आप गेंदा के पीले और नारंगी फूल को लें। आप कभी-भी थोड़े फूल का उपयोग करें और जब यह अच्छी तरह से बन जाएं, तो फिर बड़ी संख्या में फूलों को लेकर आप इसे बना सकती हैं। थोड़े अनुपात में बनाने के लिए 5 से 6 गेंदे के फूल लें। फूलों की पंखुड़ियों को धूप में सुखाएं। इन्हें पीसकर पाउडर बना लें और फिर हल्दी और कपूर मिलाएं। आप इसमें हल्का-सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट या सूखा सिंदूर तैयार करें।
गुलाब के फूल से तैयार करें हर्बल सिंदूर

आप गुलाब के फूल के साथ भी खुद के लिए हर्बल सिंदूर तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले 10 से 12 गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाकर पीस लें और फिर इसके बाद गहरा लाल रंग लाने के लिए चुकंदर का पाउडर एक चम्मच मिलाएं। इसमें आवश्यकता अनुसार गुलाब जल की कुछ बूंदें डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। आपके लिए तैयार है, गुलाब से महकता हुआ हर्बल सिंदूर।
पलाश के फूल का सिंदूर

आप इससे भी आसानी से खुद के लिए फूलों से बना हुआ सिंदूर बना सकती हैं। इसके लिए पलाश के 5 से 6 सूखे फूल लें। इसमें एक चम्मच हल्दी का पाउडर मिलाएं और इसी के साथ आधा चम्मच चंदन पाउडर भी मिलाएं। ध्यान दें कि पलाश के फूल से सिंदूर तैयार करने के लिए सबसे पहले पलाश के फूलों को सुखाकर पीस लें और फिर उसमें हल्दीअ और चंदन का पाउडर मिलाएं। आप इन सबको एक मिलाकर सूखा या फिर गीला सिंदूर बना सकती हैं।
चमेली के फूल के साथ सिंदूर बनाएं

चमेली के फूल के साथ भी आप हर्बल सिंदूर बना सकती हैं। चमेली के फूलों में नेचुरल तेल और खुशबू होती है। हर्बल सिंदूर बनाने के लिए चमेली से फूलों को धोकर 2 से 3 दिन तक सुखा लें। धूप में न सुखाएं क्योंकि इससे उनकी खुशबू उड़ सकती है। इसके बाद आप सूखे हुए फूलों को मिक्सी में डालकर बारीक पाउडर बना लें। पिसे हुए चमेली के फूलों में लाल मिट्टी मिलाएं। आप अगर चाहें तो चंदन पाउडर भी मिला सकते हैं। आप इसे सूखा इस्तेमाल कर सकती हैं और अगर आपको गिला सिंदूर गीला चाहिए, तो उसमें कुछ बूंदें गुलाब जल और एलोवेरा को मिलाएं।