चेहरे पर अगर किसी भी तरह का दाग दिख जाए, तो उसे हटाना हमारी सबसे बड़ी परेशानी बन जाती है। खासकर अगर चेहरे पर ऐसा दाग बन जाए, जिसे हटाना मुश्किल हो, तो दिक्कत महसूस होने लगती है। आपको बता दें कि इस बात से अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। चश्मे के कारण या फिर किसी अन्य कारण से चेहरे पर होने वाला दाग और निशान एक आम समस्या हो सकती है। चश्मे के पीछे की रगड़, सूरज की किरणों या फिर त्वचा की संवेदनशीलता के कारण दाग हो सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कुछ प्रभावी और घरेलू उपाय के बारे में, जो इस तरह के दाग पर काम कर सकते हैं।
नींबू का रस और शहद

नींबू के रस में ऐसे गुण होते हैं, जो कि दाग को हल्का करने का काम करते हैं। इसे मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले नींबू का रस और शहद मिलाकर चेहरे पर दाग वाले हिस्से पर लगाएं। इसके बाद आप इसे 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें और फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें। उल्लेखनीय है कि नींबू का रस ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो कि दाग को हल्का करते हैं। साथ ही शहद एक तरह से चेहरे की त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम बनाता है।
एलोवेरा जेल मास्क

एलोवेरा जेल हर घर में आसानी से मिल जाता है। आप इससे मास्क तैयार कर सकती हैं। आप ताजा एलोवेरा जेल का इस्तेमाल अपने दाग पर कर सकती हैं। आप इसे बनाने के लिए ताजे एलोवेरा पत्ते से जेल निकालकर उसे सीधे चेहरे पर लगाएं। आप इसे अपने चेहरे पर 30 मिनट के लिए रहने दें और फिर इसे पानी से धो लें। आप यह जान लें कि एलोवेरा जेल में एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो कि त्वचा को ठंडक देने वाले गुण होते हैं, जो कि दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है और चेहरे की त्वचा को आराम देता है।
बेसन और हल्दी का फेस पैक

बेसन और हल्दी आपके चेहरे की त्वचा से दाग को कम करने का काम कर सकती है। इसे बनाने के लिए बेसन, हल्दी और दूध को मिलाकर एक परफेक्ट पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। आप फिर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो सकती हैं। उल्लेखनीय है कि हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो दाग-धब्बों को हल्का करते हैं, और बेसन त्वचा को साफ करने में मदद करता है।
खीरा फेस पैक

गर्मी के मौसम में खीरा आसानी से बाजार में मिल जाता है। आप खीरे के टुकड़ों का प्रयोग फेस पैक के तौर पर कर सकती हैं। खीरे का इस्तेमाल दाग पर करने से पहले खीरे के टुकड़ों को चेहरे पर रगड़ें या फिर खीरे का जूस निकालकर उसे चेहरे पर लगाएं। आप इसे 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और फिर चेहरे को साफ कर लें। बता दें कि चेहरा पर खीरा काफी असरदार माना गया है। खीरा त्वचा को ठंडक और नमी देता है, जिससे दाग-धब्बे हल्के हो जाते हैं।
टमाटर का रस और संतरा दही पैक

टमाटर के रस से भी आप अपने लिए मास्क तैयार कर सकती हैं। आप इस फेस पैक को बनाने के लिए टमाटर को काटकर उसका रस निकालें और उसे चेहरे पर लगाएं। इसके बाद आप इसे 10 से 15 मिनट के बाद पानी से धो लें। जान लें कि टमाटर को एक तरह से प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो दाग-धब्बे को हल्का करने में मदद करते हैं और त्वचा को रिफ्रेश करते हैं। इसके अलावा आप संतरा के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए संतरे के छिलके को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और दही में मिला लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ें और फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें। संतरा आपके चेहरे के लिए असरदार है। संतरे का छिलका विटामिन C से भरपूर होता है जो त्वचा को रोशन और दाग-धब्बे कम करने में मदद करता है।