हमने हमेशा ही यह सुना है कि हमारी त्वचा के लिए दूध बेहद जरूरी है। दरअसल, ब्यूटी वर्ल्ड में इसकी डिमांड हमेशा ही रही है। आइए जान लेते हैं दूध से बनने वाले फेस पैक हमारी त्वचा को किस तरह फायदा पहुंचाते हैं।
दूध और बेसन
दूध और बेसन हमारी त्वचा के लिए काफी अच्छे होते हैं और दोनों का पैक जब साथ में लगाया जाता है, तो त्वचा शानदार हो जाती है। ड्राई स्किन पर निखार लाने के लिए बेसन और दूध सबसे अच्छा होता है। फेस पैक को बनाने के लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लेना है, फिर इसमें कच्चा दूध और कुछ बूंद गुलाबजल डालना है, फिर इस तैयार फेस मास्क को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखना है। फिर ठंडे पानी से ही हल्के हाथों से धो लेना है, आपके चेहरे पर गजब का निखार आएगा।
दूध और केसर
दूध और केसर का मिश्रण भी शानदार रहता है और यह त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है। कच्चे दूध में दो कलियां केसर के और साथ में अगर चुटकी भर हल्दी डाल के चेहरे पर लगा दी जाए, तो दूध और केसर का कमाल खास हो जाता है। इसे चेहरे पर 15 मिनट आपको लगा कर रखना है।
दूध और मुल्तानी मिट्टी
दूध और मुल्तानी मिट्टी भी त्वचा के लिए काफी अच्छी होती है, यह चेहरे में मुंहासों को रोकने से मदद करती है, टैनिंग हटा देती है और चेहरे में एक अलग तरह का निखार आता है, इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको दूध और मुल्तानी मिट्टी के साथ हल्दी, शहद और गुलाबजल मिला कर लगाना चाहिए, यह चेहरे को बेहतर बनाने में मदद करती है।
दूध और शहद
ड्राई स्किन की त्वचा से छुटकारा पाने के लिए दूध और शहद का उपयोग जरूर किया जाना चाहिए। दूध और शहद को साथ में मिला कर, रूई के फाहों से चेहरे पर लगाएं, टैनिंग भी हटेगी और चेहरा बेहतर भी नजर आएगा। यह एक अच्छा क्लींजर और पैक भी साबित होगा। यह चेहरे से गंदगी को भी हटा देगा।
दूध और दही
अब यह कॉम्बिनेशन सुन कर आप चौकेंगे, लेकिन आपको चौंकना नहीं है, दूध और दही को अच्छे से मिला कर, फिर उसको अपने चेहरे पर लगा लेना है। इससे भी चेहरे में अच्छे से निखार आएगा। एंटी-एजिंग भी है यह। दूध में मौजूद प्रोटीन कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देकर त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। कोलेजन त्वचा की इलास्टिसिटी और कोमलता को बनाए रखने के लिए आवश्यक है, जिससे आपकी त्वचा अधिक जवां दिखती है।