मौसम चाहे कैसा भी हो, बालों की सेहत का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। बहुत जरूरी है कि आप अपने बालों की सेहत के लिए किसी न किसी तरह का हेयर पैक जरूर बनाएं। बालों में तेल लगाने के साथ सफाई भी जरूरी है। साथ ही स्कैल्प को पोषण भी सही तरीके से ध्यान रखना जरूरी है। रोजाना बालों को पोषण देना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आपके पास जेल क्यूब्स हों, तो आप आसान तरीके से अपने बालों का ध्यान रख सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से कि कैसे आप अपने बालों की पोषण का ध्यान दे सकती हैं।
एलोवेरा जेल क्यूब्स

एलोवेरा जेल क्यूब बनाने के लिए सबसे पहले 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसके साथ थोड़ा गुलाब जल भी मिलाएं। इन सभी को एक साथ मिलाकर आपको आइस ट्रे में डालकर फ्रीज में रख दें। जब भी आपको इस क्यूब का इस्तेमाल करना होता है, तो आप एक क्यूब पिघलाकर स्कैल्प की मसाज करें और फिर 30 मिनट बाद बालों को अच्छी से साफ कर लें। ध्यान दें कि इस जेल क्यूब्स से आप अपने बालों को हाइड्रेट कर सकती हैं और साथ ही डैंड्रफ को भी कम कर सकती हैं। यह बालों को फ्रिज होने से भी हटाता है।
मेथी जेल क्यूब्स

मेथी के सेवन से बालों को अधिक फायदा होता है। लेकिन इसके साथ मेथी जेल क्यूब्स हेयर फॉल को भी रोकता है। इस जेल क्यूब को बनाने के लिए रातभर 2 चम्मच मेथी के दाने को भिगो दें और फिर सुबह इसे पीसकर इसका जेल निकालें। आप इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाकर फ्रिज में रख दें। जब भी आपको इस्तेमाल करना है, आप इस जेल क्यूब्स को निकाल कर इसका इस्तेमाल बालों पर कर सकती हैं। मेथी जेल क्यूब्स हेयर फॉल को रोकता है और बालों की जड़ों को भी मजबूत करता है।
करी पत्ता जेल क्यूब्स

करी पत्ता का जेल क्यूब्स भी बालों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इस जेल क्यूब्स को बनाने के लिए सबसे पहले 10 से 12 करी पत्ते को उबालकर उसका पेस्ट बना लें और फिर इसमें नारियल तेल की कुछ बूंदें डालें। आप फिर इन सबको एक साथ मिलाकर इसे आइस ट्रे में डालकर फ्रीज कर दें। सफेद बालों को रोकने और बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए अच्छी तरह से काम करता है।
नींबू और एलोवेरा क्यूब्स
इसे बनाना काफी आसान है। नींबू और एलोवेरा क्यूब बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच नींबू का रस और उसके साथ 2 चम्मच एलोवेरा जेल को एक साथ अच्छी तरह से मिला लें। आप डैंड्रफ और तैलीय स्कैल्प को कम करने के लिए इस क्यूब का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको इस बात का ध्यान रखता है कि संवेदनशील स्कैल्प वालों के लिए नींबू की मात्रा को कम ही रखना चाहिए।
गुड़हल जेल क्यूब्स

गुड़हल भी बालों के लिए काफी लाभकारी होता है। साथ ही आपको बाजार में आसानी से मिल जाता है। इस जेल क्यूब को बनाने के लिए 2 से 3 गुड़हल के फूल उबालें और पानी को छानकर एलोवेरा जेल मिलाएं। फिर फ्रिज करके क्यूब बना लें। जब भी आपको क्यूब का इस्तेमाल करना है, तो एक क्यूब निकालें और पिघलने दें और फिर सीधे स्कैल्प पर लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। यह तरीका आप हर तरह के हेयर क्यूब के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं। इस क्यूब का सप्ताह में 3 से 4 बार इस्तेमाल करने से आप अपने बालों की सेहत को बढ़ाते हैं।