ठंड में घर पर ही आपको 5 तरह के मॉइश्चराइजर बनाना चाहिए। इससे यह होगा कि आप अपने लिए प्राकृतिक तरीके से मॉइश्चराइजर तैयार कर सकती हैं। ठंड के मौसम में त्वचा का सबसे अधिक ध्यान रखना होता है। ऐसे में अपनी त्वचा को मुलायम और नरम बनाने के लिए 5 तरह के मॉइश्चराइजर बना सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
एलोवेरा जैतून मॉइश्चराइजर

इसे बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको 2 चम्मच एलोवेरा जेल लेना है और इसके साथ ही एक चम्मच जैतून का तेल और आधा चम्मच नारियल का तेल लें। आपको यह करना है कि इन सभी सामग्री को एक साथ मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लेना है और फिर आपको अपने चेहरे के साथ हाथ और पैरों पर इसे अच्छी तरह से लगाना है। इसका यह फायदा होता है कि एलोवेरा त्वचा को ठंड से बचाता है और जैतून का तेल गहराई से नमी पहुंचाता है।
शहद और ग्लिसरीन मॉइश्चराइजर

शहद हर किसी के घर पर मौजूद होता है। इसे बनाने के लिए आपको एक चम्मच शहद के साथ एक चम्म ग्लिसरीन लेना है और साथ ही नींबू की कुछ बूंदे भी मिलाना है।आपको इन सभी को एक साथ मिलाकर लगाना है और 15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लेना है। इसका यह फायदा होगा कि यह त्वचा को तुरंत हाइड्रेट करता है और शहद से त्वचा पर चमक आती है।
नारियल तेल और एलोवेरा मॉइस्चराइजर

नारियल तेल का इस्तेमाल सर्दी के मौसम में अधिक बढ़ जाता है। 2 चम्मच नारियल तेल का तेल लें और इसके साथ एक चम्मच एलोवेरा जेल लें और इन सभी को एक साथ अच्छी तरह से मिला लें। इन्हें मिलाकर एयरटाइट जार में रखें। आपको इस मॉइस्चराइजर को दिन में दो बार लगाना है। यह जान लें कि नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल है और एलोवेरा ठंड में त्वचा को मुलायम रखता है।
शीया बटर और बादाम तेल क्रीम

शीया बटर और बादाम तेल त्वचा को काफी फायदा करता है। इसके लिए 2 चम्मच शीया बटर और एक चम्मच बादाम तेल लें और इसमें आपको 2 से 3 बूंदें विटामिन ई तेल मिलाएं। आपको यह ध्यान रखना है कि आपको इस क्रीम को हमेशा डबल बॉयलर में ही बनाना है। इसके लिए आपको शीया बटर पिघलाकर बाकी का तेल मिलाना है। साथ ही इसे ठंडा करके क्रीम की तरह स्टोर करना है। इसका फायदा यह होता है कि यह आपके चेहरे को नमी देता है और ड्राई पैचेज और फटी त्वचा को भी ठीक करता है।
दूध की मलाई और गुलाब जल मॉइश्चराइजर

इसे बनाना भी बेहद आसान है। आप दूध की मलाई को त्वचा पर लगाकर इसके अनगिनत फायदे देख सकते हैं। इसे बनाने के लिए हमेशा ताजा मलाई का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको एक चम्मच ताजा मलाई और साथ ही एक चम्मच गुलाब जल मिलाना है। आपको इन दोनों को मिलाकर चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाए रखना है और फिर अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। ध्यान दें कि मलाई आपकी त्वचा को पूरी तरह से पोषण देती है और गुलाब जल चेहरे पर ताजगी देता है।