अक्सर ऐसा होता है कि बालों में तेल लगाने के बाद हमारे पास वक्त नहीं होता है कि बालों को धो लिया जाए। ऐसे में घर में कुछ हैक्स की मदद से हम बालों को पार्टी के लिए या फिर कहीं बाहर घूमने के लिए तैयार कर सकते हैं। हालांकि नानी और दादी के जमाने से हम यह सुनते आ रहे हैं कि तेल से बालों की मालिश करना बालों की सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है। लेकिन जब भी बात कहीं बाहर घूमने की होती है, तो बालों में मौजूद तेल का चिपचिपापन आपके लुक को बिगाड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं विस्तार से कुछ जरूरी हैक्स के बारे में।
सूखे बालों में शैंपू को लगाना

आप यह भी कर सकती हैं कि तेल लगे बालों को पानी से गीला करने की बजाय पहले थोड़ा शैंपू हाथ में लें और फिर उसे बालों में सीधे लगाएं। हल्के हाथों से मालिश करें और फिर थोड़ा पानी छिड़ककर झाग बनाएं। इसके बाद अच्छी तरह से आपको बालों को धोना है और फिर से शैंपू लगाना है। इसका असर यह होता है कि गीले बालों में शैंपू लगाने से वह तेल के साथ मिलकर झाग नहीं बना पाता है, लेकिन ड्राई बालों पर शैंपू लगाने से वह सीधे तेल के साथ रिएक्ट करता है और बेहतर तरीके से तेल हटाया जा सकता है।
बालों पर करें बेसन का उपयोग

यह काफी दिलचस्प है कि बालों से तेल हटाने के लिए बेसन का प्रयोग किया जाए। इसके लिए आपको दो बड़े चम्मच बेसन में थोड़ा सा पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना लें और फिर इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर लगाएं। इसके बाद आप 10 से 15 मिनट बाद बालों को पानी से धो लें और फिर आप शैंपू कर सकती हैं। इसका असर बालों पर यह होगा कि बेसन में प्राकृतिक तरीके से तेल को सोख लेने के गुण होते हैं, जो कि स्कैल्प से तेल बाहर निकालने के लिए असरदायक तरीके से काम करता है। साथ ही यह बालों को मुलायम और चमकदार भी बनाता है।
नींबू और ऐलोवेरा जेल के मिश्रण से बालों का तेल हटाना

आप नींबू और ऐलोवेरा जेल को एक साथ मिलाकर भी बालों के लिए एक पैक तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लेना है और उसके साथ ही उसमें आधा नींबू का रस मिलाएं। आप इस मिश्रण को बालों में लगाकर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें और फिर शैंपू से धो लें। यह इसलिए भी असरदार है कि नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड और एलोवेरा जेल को एक साथ मिलाना स्कैल्प की सफाई करता है और साथ ही तेल को धीरे-धीरे निकाल देता है।
बालों के लिए मल्टी शैंपू तकनीक

आप अपने बालों में मल्टी शैंपू तकनीक का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके बालों ंमें बहु अधिक तेल है, तो एक बार शैंपू करने के बाद आप दुबारा शैंपू करें। इसके बाद आप पहले राउंड में तेल की ऊपरी परत हट जाती है और दूसरी बार में बाल पूरी तरह से साफ हो जाता है। कई बार ऐसा होता है कि अगर तेल की परत बालों में ज्याद गहरी होती है, तो कई बार शैंपू करना काफी नहीं होता है। आप अगर दो बार शैंपू करने से बालों से तेल पूरी तरह निकल जाता है।
बालों पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

आप अपने बालों पर बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लेना है और फिर स्कैल्प पर हल्के हाथों से लगाना है और इसके बाद कुछ मिनट बाद आपको बालों को गुनगुने पानी से साफ कर लेना है। यह इस वजह से भी असरदार है क्योंकि बेकिंग सोडा एक तरह का प्राकृतिक क्लींजर है, जो कि स्कैल्प से अधिक तेल और गंदगी को हटाता है। साथ ही आपको इसका उपयोग सप्ताह में सिर्फ एक बार ही करें, क्योंकि अधिक उपयोग से आपके बाल रूखे हो सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क का बालों के लिए इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी चेहरे की त्वचा के साथ बालों के लिए लाभकारी तरीके से काम करती है। इसके लिए आपको 2 से 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल या पानी मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार करना है और इसे बालों और स्कैल्प पर लगाकर 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ देना है। इसके बाद आपको पानी से बाल धोकर इसे आप शैंपू कर सकती हैं। इसका बालों पर यह असर होता है कि मुल्तानी मिट्टी तेल को सोखने के लिए एक बहुत ही कारगर तरीका है। यह स्कैल्प को ठंडक देती है और बालों से तेल भी निकालती है।
बालों के लिए टैल्कम पाउडर ट्रिक का इस्तेमाल
आप अपने बालों पर टैल्कम पाउडर ट्रिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बहुत आसान और पुराना तरीका है। अगर आपको तुरंत बाहर जाना है और बालों में बहुत अधिक तेल लगा है, तो कॅार्नस्टार्च या टैल्कम पाउडर को स्कैल्प पर छिड़कें और हल्के हाथों से बालों पर मसाज करें इसके बाद आपको ब्रश से बालों को ब्रश करना है। इससे बालों में लगा हुआ अधिक पाउडर निकल जाएगा। यह तरीका इसलिए अधिक असरदार है, क्योंकि यह बालों में लगे हुए अधिक तेल को अब्जॅार्ब कर लेती है और साथ ही बालों को ताजगी देती है। आप इसे बालों के लिए ड्राय शैंपू का तरीका भी समझ सकती हैं।
तेल लगाने पर बालों में सावधानी क्या बरतें
आपको यह बता दें कि बालों में तेल लगाना बालों की सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है। क्योंकि तेल लगाना बालों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह बालों को पोषण देता है और बालों की जड़ों को भी मजबूत करता है और स्कैल्प में खून के संचार को बढ़ाता है। हालांकि आपको तेल लगाने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इसमें सबसे पहले यह है कि उलझे हुए बालों में सीधे तेल लगाने से बाल टूट सकते हैं। पहले कंघी करके बालों को हल्का सुलझा लें, फिर तेल लगाएं। जब भी आप तेल को लगाएं, तो तेल को हल्का-सा गुनगुना कर लें। गर्म तेल स्कैल्प में आसानी से समा जाता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। तेल लगाने में सबसे बड़ी गलती यह होती है कि सिर्फ बालों पर तेल लगाना। आपको स्कैल्प पर तेल लगाना जरूरी है। ज्यादा तेल लगाने से बालों को धोना मुश्किल हो जाता है और स्कैल्प ब्लॉकेज हो सकती है। तेल लगाने के बाद बाल अधिक नाज़ुक होते हैं। कसकर बांधने से बाल टूट सकते हैं या जड़ से खिंच सकते हैं। 3-4 घंटे काफी होते हैं। अधिकतम आप रात भर रख सकते हैं – लेकिन हर बार नहीं। तेल को हटाने के लिए हार्श शैम्पू इस्तेमाल करने से बाल ड्राय हो सकते हैं। माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें और जरूरत पड़े तो दो बार धोएं। तेल लगे बाल धूल और प्रदूषण को जल्दी पकड़ते हैं, जिससे बाल चिपचिपे और गंदे हो सकते हैं।