इंटरनेट की दुनिया ने भारतीय महिलाओं को दरअसल, फिर से वो माहौल दिया है, जो उन्हें कभी पितृसत्ता के दौर में नहीं मिला-एजेंसी। भले ही सोशल मीडिया की इस बात को लेकर लगातार आलोचनाएं होती रही हैं, इसने खूबसूरती के बिगड़े (विकृत) वास्तविकता प्रस्तुत किये हैं, लेकिन हाल के कुछ सालों में, बॉडी पॉजिटिविटी अभियान या क्रांति ने एक संजीवनी बूटी की तरह सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी पैठ बनाई है और सोशल मीडिया में यह लगातार चर्चे में बना हुआ है। पिछले दो दशकों से हजारों महिलाएं और लड़कियों ने अपनी अनगिनत कहानियां शेयर की हैं, जो हम सबकी कहानी से कहीं न कहीं मिलती-जुलती है।
हो सकता है कि इंटरनेट महिलाओं के लिए एक अंधकार से भरी जगह हो, जहां कई बार न चाहते हुए भी हमारे पर्सनल चैट में हमें यौन शोषण से जुड़े कई अपशब्द सुनने, पढ़ने और देखने को मिलते हैं या कई बार कोई अनजान ही व्यक्ति अचानक से आकर परफेक्ट महिला क्या होती है, इसका पाठ पढ़ाने लग जाते हैं।
यह सच है कि जब आप बिना फिल्टर किये या अपनी तस्वीरों पर बनावटी सौंदर्यीकरण किये बगैर बेझिझक तस्वीरें शेयर करती हैं, तो यह नारी सशक्तिकरण को तो दर्शाता है, लेकिन इसके लिए एक कीमत भी चुकानी पड़ती है और वो कीमत होती है 'बॉडी शेमिंग' की।
ऐसे में The Her Circle EveryBODY PROJECT एक ऐसी सकारात्मक क्रांति या अभियान है, जहां सभी एक से हैं और सभी शामिल हैं, फिर चाहे उनकी शारीरिक बनावट, लम्बाई, शारीरिक क्षमता, न्यूरोडाइवर्सिटी, त्वचा का रंग, त्वचा का टेक्सचर या लिंग का हो। हम इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि हर एक प्रेरित महिला, हर एक ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब देने में पीछे नहीं हट रही हैं और वह अपनी ही तरह की दूसरी महिला को भी उसके सफर में पूरी तरह से प्रेरित कर रही है और सहयोग कररही है और एक महिला का दूसरी महिला के लिए यही स्नेह (बहनापा) उन्हें वर्चुअल तौर पर बॉन्डिंग बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।
Her Circle’s EveryBODY PROJECT कुछ ऐसी ही तमाम महिलाओं को इस बात की याद दिला रहा है कि किस तरह हर महिला, हर महिला को सहयोग करे और एक ऐसा समूह बनाएं, जहां अपशब्दों, ताने, मजाक, छींटाकशी के इस माहौल को दरकिनार करके एक सकारात्मक माहौल बने और एक महिला, दूसरी महिला को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें और नकारात्मक माहौल से लड़ने के लिए एक दूसरे की साथी बनें।
ऐसे में हमने शामिल किया है ऐसी महिला इन्फ्लुएंसर्स को, जिनमें विराली मोदी, नेहा पारुलकर, नीलाक्षी सिंह, अपेक्षा दुसिजा और रोमा मैटी का नाम शामिल हैं, जो एक मजबूत स्तम्भ के रूप में खुद पर भरोसा करने में यकीन करती हैं और हर तरह की नकारात्मकता को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तत्पर हैं। इन महिलाओं ने हजारों महिलाओं को प्रेरित किया है कि आप जैसी कोई और नहीं, खुद में विश्वास रखने की उस भावना का जश्न मना सकें।
Video Credits
सीईओ एवं एडिटर इन चीफ : तान्या चैतन्या
फीचर्स एडिटर : करिश्मा सेन
आर्ट डायरेक्टर : समीर मोरे
वीडियोग्राफर : हरीश अय्यर
वीडियो एडिटर : समीर मोरे
कैमरा असिस्टेंट्स : यश बेदी एवं गौरी गौतम
ऑन लोकेशन सपोर्ट : अल्केश कदम
विराली मोदी के लिए
स्टाइलिस्ट : ईशा मोदी, आउटफिट : व्हाई सो ब्ल्यू (Why So Blue)