नारियल पानी में अगर देखा जाए तो नारियल पानी एक नेचुरल चीज होती है, जिसको पीने से या त्वचा में लगाने से काफी फायदे होते हैं, नारियल पानी में पोटेशियम, सोडियम और मैग्नीशियम जैसे आवश्यक इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है। यही वजह है कि इसमें कैलोरी कम होती है और इसमें कोई कोलेस्ट्रॉल या वसा नहीं होता है, जो इसे स्वस्थ आहार बनाए रखने के लिए बहुत अच्छा बनाता है। आइए जानें त्वचा के लिए यह कैसे खास है।
मुंहासे से छुटकारा
नारियल पानी की सबसे खास बात यह होती है कि इसमें एंटी माइक्रोबियल वाले गुण होते हैं और जो त्वचा को पूरी तरह से मुंहासों से बचाने का काम करती है। इसके सेवन से त्वचा को साफ होने में मदद मिलती है, दरअसल यह अतिरिक्त तेल की समस्या दूर करने में भी मददगार साबित होता है। गौरतलब है कि नारियल पानी पोटेशियम का एक नेचुरल स्रोत माना जाता है। इसे चेहरे पर आप शहद के साथ लगा सकती हैं।
टैनिंग से बचाव
नारियल पानी की खूबी यह भी होती है कि इसमें जो मौजूद इलैक्टरोलाइट्स हैं, वह त्वचा में मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं, साथ ही यह सेल्स की रिपेयरिंग के अलावा जो चेहरे पर असमान लुक होती है, उसकी समस्या को हल करने में मदद करते हैं।
चमकती त्वचा
चमकती हुई त्वचा की बात करें, तो इसके लिए अगर मुल्तानी मिट्टी के साथ नारियल पानी मिला कर लगाई जाए तो इससे काफी फायदा होता है, चेहरे को निखार लाने में मदद मिलती है। यह स्किन सेल्स को रिपेयर करने में काफी मदद करता है।
एंटी-एजिंग की समस्या से निजात
नारियल पानी की खास बात यह है कि अगर इसे दो चम्मच के रूप में इस्तेमाल किया जाये, तो यह नारियल पानी कमाल करता है, जी हां, एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर उसका घोल बना कर अगर आप चेहरे पर लगा लें, तो इससे चेहरे पर उम्र से पहले दिखने वाली फाइन लाइंस कम होने लगती हैं।
त्वचा में कोलेजन को बरकरार रखता है
नारियल पानी चेहरे को तो हाइड्रेट करता ही है, साथ ही यह विटामिन सी से भरपूर होता है, जो त्वचा को खूबसूरत बना कर रखने में बनाने में मदद करता है, साथ ही इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्वाभाविक रूप से कोलेजन को बनाने में मदद करता है।