फिटकरी एक ऐसी चीज है, जिसे घर में हर कोई रखता ही है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इसके कई उपयोग होते हैं, खासतौर से त्वचा और बालों के लिए भी यह कई रूपों में इस्तेमाल होता है, आइए जानें विस्तार से।
क्या है फिटकरी
फिटकरी एक ऐसी चीज है, जो प्रकृति में शुद्ध और अशुद्ध दोनों रूपों में पाया जाता है, खास बात यह है कि यह एक खनिज है। यह खासतौर से नेपाल, बिहार, पंजाब और काठियावाड़ क्षेत्र में पाए जाने वाली मिट्टी के अयस्क से प्राप्त होता है। यह पाउडर और सख्त दोनों रूपों में अच्छे से उपयोग होता है। इसके बारे में आपको यह भी जानकारी होनी चाहिए कि यह मिस्र, इटली, इंग्लैंड, जर्मनी और भारत में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि फिटकारी को बंगाली में फटकिरी, फटफाडी कहते हैं, वही इसे अंग्रेजी में एलम कहते हैं और एल्युमिनस सल्फेट, एल्यूमिना और पोटाश का सल्फेट, एल्युमिनियम और अमोनियम का सल्फेट भी कहते हैं, गुजराती में इसे फटकारी और फिटकारी कहते हैं तो हिंदी में फिटकिरी और फिटकरी कहते हैं।
एंटी सैप्टिक
फिटकरी के कई औषधीय गुण होते हैं। यह एक एंटी-सैप्टिक तत्व है। इसका रासायनिक नाम पोटेशियम अल्युमिनियम सल्फेट है, जो घरों में एंटी सैप्टिक के रूप में इस्तेमाल होती है। फिटकरी में एंटी-बायोटिक, एंटी-टाइकोमोनस, एस्ट्रिजेंट, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।
झाइयों को है हटाता
झाइयों की परेशानी को अगर दूर करना है, तो इसके लिए फिटकरी एक अच्छी चीज है। यह आपके चेहरे से झाइयों को अच्छे से दूर कर देता है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको जो मुख्य काम करना है, वह है कि फिटकरी को हल्का गीला करना है और फिर सर्कुलर मोशन में मसाज करना है। फिर दो मिनट तक ऐसा करने के बाद चेहरे को सूखने के लिए छोड़ दें। फिर फिटकरी को आधा घंटा चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। इससे धीरे-धीरे इस समस्या से निदान मिलेगा।
ब्लैक हेड्स से छुटकारा
फिटकरी से एक बड़ा फायदा यह भी होता है कि इसके इस्तेमाल से ब्लैक हेड्स से पूरी तरह से छुटकारा मिल जाता है, इसके लिए आपको अधिक कुछ नहीं करना है, बस एक चम्मच फिटकरी पाउडर में एक चम्मच ऑलिव ऑयल लेकर अपने चेहरे पर लगा लेना है, फिर इस रेमेडी को आपको लगातार 15 दिनों तक फॉलो करते रहना है, आप खुद एक बड़ा फर्क देखेंगी कि किस तरह से धीरे-धीरे ब्लैक हेड्स पूरी तरह से खत्म होते जायेंगे। एक खास बात आपको जाननी चाहिए कि गुलाब जल आपकी त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए अच्छा काम करता है। अगर आप फिटकरी और गुलाब जल को एक साथ मिला कर, नियमित रूप से उपयोग की जाती हैं, तो आपकी त्वचा को काले धब्बों और सूजी हुई आंखों को हल्का या नरम कर सकती हैं।
दाग-धब्बे मिटेंगे
फिटकरी के इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे आसानी से गायब हो जायेंगे, इसके लिए आपको फिटकरी को पानी में घोलकर चेहरे पर लगा लेना है और आधे घंटे बाद चेहरा पानी से धो लेना है। आप देखेंगी कि इससे आपको काफी अधिक फर्क नजर आने लगेगा।
ऑयली त्वचा के लिए है अच्छा
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल की कुछ बूंदें डाल कर पेस्ट बना लें और फिर इसे चेहरे पर लगा लें, फिर इसे 10 से 15 मिनट तक रखें और फिर चेहरा धो लें, इससे ऑयली त्वचा को काफी फायदा होगा।
टोनर
टोनर के रूप में भी फिटकरी अच्छा काम करता है, इसमें अगर साथ में ग्लिसरीन मिला देंगी, तो यह एक और अच्छा टोनर बन जायेगा, जो आपके चेहरे को काफी आराम मिलता है। यह टोनर के रूप में चेहरे को ठंडक देता है। यह स्किन को बेहतर करने में भी मदद करता है। आपको यह टोनर बनाने के लिए सबसे पहले पानी उबाल लेना है और उसमें तुलसी के पत्ते और फिटकरी पाउडर मिलाएं। फिर इसके बाद जब पाउडर घुल जाए तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें। इसके बाद पानी को एक स्प्रिटजर बोतल में छान लें और इसमें ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिलाएं। आपका टोनर तैयार है। अब इसे एक दिन के लिए फ्रिज में रख दें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें और फिर इसे लगा रहने दें, यह आपके चेहरे पर ताजगी भी लेकर आएगा। आप इसका इस्तेमाल दिन में दो बार कर सकती हैं।
मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए
फिटकरी का सबसे बड़ा फायदा यह भी होता है कि यह मुंहासों से भी अच्छे से छुटकारा या निदान दिलाने में मदद करता है, इसके लिए आपको फिटकरी के पाउडर के साथ मुल्तानी मिट्टी मिला लेनी है। फिर उसमें थोड़ा सा दूध मिला लेना है, फिर इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगा कर छोड़ देना है और फिर गर्म पानी से अच्छी तरह से धो लेना है। इससे आपको पूरी तरह से मुंहासों से छुटकारा मिल जायेगा।
एक अच्छा डियोड्रेंट भी है
फिटकरी का इस्तेमाल आप चाहें तो आराम से डियोड्रेंट के रूप में भी कर सकती हैं। इसमें वह गुण होते हैं कि यह पसीने की समस्या को कम करता है। इसे लगाने से पसीने की दुर्गंध नहीं आती है। यह क्रिस्टल डियोड्रेंट के रूप में इस्तेमाल अच्छे से होता है, यह बैक्टेरिया को कम करता है और शरीर की गंदगी को हटा कर दुर्गन्ध को कम कर देता है।
स्किन टाइटनिंग के लिए अच्छा
कई बार अधिक एक्सरसाइज करने से आपके शरीर को अगर सही ढंग से टाइटनिंग नहीं की जाए, तो आपके शरीर के कई हिस्से और चेहरे भी थोड़े झूलने से हो जाते हैं, क्योंकि वे ढीले पड़ जाते हैं, ऐसे में आपको फिटकरी काफी काम आएगा। जी हां, यह स्किन टाइटनिंग के लिए काफी अच्छा है। आपको बस पानी के साथ मिला कर इसे उन जगहों पर लगाना है चेहरे के साथ-साथ, जहां आपको त्वचा ढीली नजर आ रही हो। आप इसे गुलाब जल के साथ मिला कर भी लगा सकती हैं। आधे घंटे तक लगा छोड़ने के बाद आप इसे पानी से धो लें।
वैक्स या शेविंग के बाद ठंडक
अगर आपने चेहरे के बालों को हटाने के लिए वैक्स या शेविंग की है, तो आपको फिटकरी को पानी में भिगो कर अपने चेहरे पर मल लेना है, इससे आपको काफी अधिक ठंडक महसूस होगी।
डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा
कई बार शेविंग करने या हेयर रिमूवल क्रीम के इस्तेमाल से भी आपके अंडर आर्म्स काले पड़ जाते हैं, ऐसे में आपको फिटकरी और साथ में गुलाब जल का पेस्ट बना कर लगाना चाहिए। इससे आपको अंडर आर्म की जो परेशानी है, उससे आसानी से निदान मिल जायेगा। इसे हफ्ते में आपको एक बार ही लगाना है, क्योंकि अधिक इस्तेमाल से यह रिएक्शन भी कर सकता है, तो इन बातों का भी आपको ख्याल रखना होगा।
डैंड्रफ से मिलता है छुटकारा
एक बात आपको जानकर हैरानी होगी कि डैंड्रफ से आपको आसानी से छुटकारा मिल सकता है, अगर आप फिटकरी का इस्तेमाल करती हैं, क्योंकि फिटकारी डैंड्रफ से लड़ने में मदद करता है, इसके लिए आपको अधिक मेहनत नहीं करनी है, बस आपको शैम्पू में एक छोटी चुटकी फिटकरी और नमक मिलाकर अपने बालों को अच्छी तरह से धो लेना है, आप देखेंगी कि इससे काफी फर्क आएगा और यह बालों के लिए भी काफी बेस्ट होगा।
जूं हटाने का करता है काम
कई बार अगर आप बालों में जूं की परेशानी से परेशान हो जाती हैं, उस वक़्त आपको एक काम जरूर करना चाहिए कि जूं से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी के पानी और तेल को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं और कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। फिर बालों को धो लें। इससे आपके बालों में से जूं की समस्या धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।
Note : कभी भी फिटकरी इस्तेमाल से पहले किसी चिकित्सक की राय ले लें, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि फिटकरी आपकी त्वचा के साथ मेल न खाये, तो आपको किसी और परेशानी का सामना करना पड़े, इसलिए इन बातों का भी ख्याल जरूर रखें।