चेहरे की त्वचा के सेहत के लिए स्किन ऑयल के कई सारे फायदे हैं, जो कि त्वचा को अंदरूनी तौर पर सेहतमंद रखने में सहायक होती है। स्किन ऑयल का चलन कुछ साल पहले ही शुरू हुआ है लेकिन ऑयल का नाम सुनने के बाद कई लोग इस दुविधा में आ जाते हैं कि ऑयल का मतलब चेहरे की त्वचा का तैलीय हो जाना होता होगा, ऐसे में आपके लिए सबसे जरूरी है खुद के लिए एक स्किन ऑयल के लिहाज से एक अच्छे पर्याय का चयन करना। आइए जानते हैं विस्तार से।
बादाम का तेल के चेहरे के लिए फायदे
यह जान लें कि बादाम तेल में विटामिन-ई की मात्रा अच्छी तरह होती है, जो कि त्वचा को अंदरूनी तौर पर ठीक करने में कारगर तरीका अपनाती है। इस तेल की सबसे बड़ी खूबी यह है कि बादाम तेल चेहरे की त्वचा में नमी को लॅाक करती है और इसके साथ ही त्वचा को हाइड्रेटेड भी पूरी तरह रखती है। बादाम का तेल लगाने से चेहरे की त्वचा में कसाव आता है। ज्यादा नहीं केवल 2 बूंद तेल के साथ आप बादाम का तेल का फायदा आपके चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने का भी करता है। बादाम तेल की दो बूंद लेने के बाद इससे चेहरे की त्वचा की अच्छी तरह से मालिश करें। बादाम तेल के इस्तेमाल से आप चेहरे की त्वचा पर मौजूद डेड स्किन अधिक तेल को भी साफ करने में सहायक होता है।
नारियल तेल और एलोवेरा जेल
नारियल तेल काफी तैलीय होता है। इसका इस्तेमाल आप एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर कर सकती हैं। इसके कई सारे फायदे हैं, जो कि आपके चेहरे को नाइट क्रीम का भी लाभ देती हैं, हालांकि आपको नारियल तेल का इस्तेमाल 1 से 2 बूंद ही करना है। चेहरे के लिए नारियल तेल के फायदा यह भी है कि कई बार मेकअप के कारण स्किन ड्राई हो जाती है, ऐसी स्थिति में नारियल तेल काफी फायदेमंद तरीके से चेहरे को नमी देता है। एलोवेरा जेल भी इसमें सहायक भूमिका निभाता है। खासतौर पर रात में नारियल तेल से चेहरे की मालिश करने से ड्राइनेस भी अच्छी तरह से दूर होती है। इससे चेहरे की नमी बरकरार रहती है।
जोजोबा ऑयल के चेहरे की त्वचा के फायदे
जानकारों के अनुसार जोजोबा तेल में विटामिन-ए और विटामिन-ई के साथ ओमेगा-6 जैसे कई सारे एंटी-ऑक्सीडेंट भी काफी अधिक मात्रा में होता है। विटामिन-ई हमारी स्किन को साफ करने में काफी सहायक होता है और जोजोबा आयल में यह काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है। इस ऑयल का इस्तेमाल भी केवल 2 बूंद के करीब चेहरे की मालिश के लिए करें। आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल नींबू के रस के साथ भी कर सकती हैं। आप इस प्रक्रिया को आप सप्ताह में 2 से 3 बार कर सकती हैं।
आर्गन ऑयल चेहरे की त्वचा के लिए
बाजार में कई सारे ऐसे चेहरे और बालों से जुड़े हुए प्रोडक्ट मौजूद है, जिसमें आर्गन ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। आर्गन आयल की सबसे बड़ी खूबी यह है कि त्वचा में यह आसानी से समा जाता है। आर्गन ऑयल में काफी अधिक मात्रा में विटामिन-ई होता है, जो कि चेहरे को अंदरूनी तौर पर स्वस्थ करने का कार्य काफी अच्छे तरीके से करता है। आर्गन ऑयल में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो कि स्किन को हाईड्रेट करने का कार्य काफी अच्छे तरीके से करती है।
फेस ऑयल के इस्तेमाल के टिप्स
फेस ऑयल को आम तौर पर लोशन या फिर क्रीम के बाद लगाया जाता है। फेस ऑयल की 1 या 2 बूंद ही त्वचा को पोषण देने के लिए फायदा होती है। फेस ऑयल सुबह की बजाय रात में सोते समय करना चाहिए। फेस ऑयल को सीधे चेहरे की त्वचा पर न लगाएं, बल्कि हथेलियों पर कुछ बूंदे गिराने के बाद त्वचा पर थपथपाते हुए लगाएं। किसी भी तरह के फेस ऑयल को लगाने से पहले अपने स्किन टाइप के बारे में जरूर पता करें। माना जाता है कि ड्राई स्किन के लिए फेस ऑयल सबसे अधिक फायदेमंद होता है।