हम सब इस बात पर खासतौर से ध्यान देने की कोशिश करते हैं कि हम ऐसे फेस पैक का इस्तेमाल करें या उनके बारे में जानें, जो हम हर दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आज हम आपको ऐसे कुछ 5 पैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी स्किन काफी बेहतर हो जाएगी।
मौसम के हिसाब से फलों वाले फेस पैक
यह बेहद जरूरी है कि फलों के फेस पैक लगाने के लिए, इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि वह किस वक्त मिलता है और किस वक्त नहीं मिलता है, इसलिए मौसमी फलों के अनुसार ही काम करना है। जैसे पपीता का जो पैक है, वह आप हमेशा लगा सकती हैं, क्योंकि लगभग पूरे साल पपीता मिल ही जाता है। पपीता को शहद के साथ मैश करके, उसमें गुलाब जल मिलाएं और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है और यह निखरा-निखरा सा लगता है।
खीरा का फेस पैक
स्किन के लिए खीरा हमेशा ही काफी बेहतर होता है और यह भी सारे मौसम में मिल जाता है। इसलिए इसका फेस पैक भी इस्तेमाल करने में आपको आसानी होगी। खीरा आसानी से हमें अपने किचन में मिल जाता है। खीरा को कद्दूकस करने के बाद, उसमें एक चम्मच बेसन और एक चम्मच गुलाब जल को मिक्स कर उसका पेस्ट बना लें, यह सनबर्न को पूरी तरह से ठीक कर देता है।
शहद और केले का फेस पैक
शहद और केला भी चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है और इसलिए समय-समय पर नियमित केयर करने के लिए हमें शहद और केले का भी फेस पैक लगाना चाहिए, इससे चेहरे में किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। इसके लिए शहद में केले को मैश कर लेना है और फिर उसको चेहरे पर लगा कर 15 मिनट छोड़ देना है। इससे चेहरे की गंदगी भी हटेगी और चेहरा निखरा हुआ भी लगेगा।
दाल वाले फेस पैक
मसूर दाल के फेस पैक भी स्किन की अच्छी देखभाल करते हैं। इसके लिए आपको मसूर दाल को रात में अच्छी तरह से फुला लेना है और फिर सुबह उसको मिक्सी में डाल कर अच्छे से पिस लेना है। इसके बाद, इसमें दही, थोड़ा सा बेसन, शहद और गुलाब जल मिला कर अच्छे से पैक तैयार करके चेहरे पर लगाना है और फिर इसे 15 मिनट में धो देना है।
एलो वेरा फेस पैक
एलो वेरा फेस पैक एक ऐसा पैक है, जो आप कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आपको कुछ नहीं करना है, नेचुरल एलो वेरा जेल लेना है, उसमें विटामिन ई की गोलियां डालनी हैं, थोड़ा सा शहद, ग्लिसरीन और गुलाब जल डाल कर, इसे चेहरे पर लगा लेना है, फिर आधे घंटे के बाद धो लेना है।