मेकअप कर रही हैं तो, सबसे ज्यादा आकर्षक आपकी आंखें होनी चाहिए। सिर्फ काजल ही नहीं महिलाएं, आई लाइनर को भी खूब पसंद करती हैं। ब्लू, ग्रीन और गोल्डन रंग के आई लाइनर आजकल खूब ट्रेंड में है। ट्रेंड के साथ-साथ यहां जानिए आई लाइनर लगाने के कुछ बेहद स्टाइलिश तरीके जो आपकी आंखों को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं।
कैट आई

आई लाइनर का रंग कोई सा भी हो, अगर आप इसे कैट आई जैसे स्टाइल में लगाएंगी, तो आपके चेहरे का अपीयरेंस ही बदल जाएगा। कैट आई का यह लुक आप अपने डेट नाईट के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह अक्सर ब्लैक कलर में भी अच्छा लगता है, लेकिन आप इसे अपने आउटफिट एक साथ मैच भी कर सकती हैं।
डार्क कैट आई

अगर आपको अपनी आंखों को बड़ा और सुंदर दिखाना है, तो आई लाइनर की लाइन मोटी होनी चाहिए। जिस तरह आप अपनी कैट आई वाला लाइनर लगाएंगी, वैसे ही आपको यह भी लगाना है, बस इसकी लाइन काफी मोटी होती है।
विंग्ड आई लाइनर

यह आई लाइनर लगाने का बेहद ही स्टाइलिश और कूल तरीका है। विंग्ड आई लाइनर आपके पार्टी लुक के लिए परफेक्ट होगा। इसे लगाने के लिए ब्रश स्ट्रोक को आंखों के किनारों से ऊपर की तरफ ले जाया जाता है। इसे आप अपने हिसाब से थिक या फाइन लाइन कर सकते हैं।
गोल्डन टच

अगर आप शादी में जा रही हैं या किसी फैमिली फंक्शन के लिए अपने आपको तैयार कर रही हैं तो, आपको अपने बेसिक ब्लैक आई लाइनर को गोल्डन टच देना चाहिए। सिंपल ब्लैक, पतली लाइन के साथ एक लाइन अगर गोल्डन आई लाइनर की भी एक लाइन लगा देंगे, तो यह आपकी आंखों को एक नया ही लुक देगा।
व्हाइट आई लाइनर

आजकल बेहद ट्रेंड में है व्हाइट आई लाइनर। अपने आई लाइनर को व्हाइट आई लाइनर से रिप्लेस कीजिए या इसे अपने ब्लैक आई लाइनर के साथ ही मैच करें। डबल कलर्ड आई लाइनर बेहद स्टाइलिश दिखता है।
फेडेड आई लाइनर

जब आप आईशैडो पर हेवी मेकअप लुक बना रहे हों और आप आई लाइनर मिस नहीं करना चाहते, तो यह स्टाइल आपके लिए परफेक्ट है। आई शैडो लगाने के बाद अपनी पलकों के अनुसार सीधी लाइन खींचें। इसे हल्का रखें, और केवल अपनी आंख के आकार को निखारने के लिए इस्तेमाल करें।
आई लाइनर लगाने के ये तरीके आपको बेहद पसंद आए होंगे। इन्हें आप लिक्विड, जेल या आई लाइनर पेन्सिल, किसी की भी सहायता से स्टाइल कर सकती हैं।