बालों की सफेदी को लेकर आमतौर पर सभी परेशान रहते हैं कि आखिर ऐसा क्या किया जाए कि बाल नेचुरल तरीके से काले हो जाएं और किसी भी केमिकल की जरूरत न पड़े, तो इसके लिए आइए जानते हैं 5 प्राकृतिक तरीके।
मेथी पाउडर और आंवला पाउडर
मेथी पाउडर एक ऐसा पाउडर होता है, जो बालों के लिए काफी अच्छा होता है, यह बालों की ग्रोथ को बेहद अच्छे तरीके से बढ़ा देता है और इसकी खूबी यह भी होती है कि इसके इस्तेमाल में कुछ भी केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता है, इसके साथ अगर आंवला का पाउडर भी मिला लिया जाए, तो वो भी बालों को खास बना देता है। इसलिए अगर आपको नेचुरल तरीके से बालों को काला करना है, तो आपको आंवला पाउडर, नारियल तेल और साथ में मेथी पाउडर लगा कर पेस्ट बना लेना चाहिए और इसे अपने बालों में अच्छी तरह से लगाना चाहिए, इससे बाल काफी अच्छे हो जाते हैं।
त्रिफला शैम्पू
बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए त्रिफला भी काफी अच्छा होता है, इसके लिए आपको त्रिफला पाउडर, ब्लैक टी, कत्था का टुकड़ा, आंवला पाउडर, अखरोट की छाल, कॉफी और ब्राह्मी पाउडर एक साथ लेना चाहिए, फिर इसे दो लीटर पानी में आधे घंटे तक पकाएं और फिर छान कर इस पानी से अपने बालों की जड़ों को पोषण दें, इससे भी बाल सफेद से काले होते हुए नजर आएंगे।
मेहंदी और कॉफी
पेड़ से तोड़ी हुई मेहंदी को पहले सूखा कर उसका पाउडर बना लें और फिर उसमें अच्छी मात्रा में कॉफी मिलाएं और फिर इसे अपने बालों पर लगाएं, एक घंटा रखें और फिर धो लें, इससे भी बालों को नेचुरल रंग मिलेगा और बालों में गजब की खूबसूरती आएगी। यह एक दिलचस्प तरीका है कि आप अपने बालों को पोषक तत्व पहुंचाएं।
करी पत्ता
करी पत्ता भी बालों की सेहत के लिए काफी अच्छा होता है, इसलिए आपको करी पत्ता अच्छी मात्रा में लेना है और फिर उन्हें अच्छी तरह से पिस लेना है, इसमें कॉफी, चायपत्ती पानी, मेहंदी के पत्ते, मेथी के दाने या मेथी के पत्ते और नींबू अंडा के साथ मिला कर मास्क बनाना है और फिर इस मास्क को बालों में लगा कर एक घंटे तक रखना है, इससे आपके बाल बेहद शानदार हो जाएंगे और बालों में जो सफेदी आती है, वो भी पूरी तरह से हट जाएगी।
शिकाकाई पाउडर
शिकाकाई पाउडर एक अच्छा पाउडर है, यह आपके बालों की कंडीशनिंग भी करता है। शिकाकाई में थोड़ी दही मिला लेनी है और फिर थोड़ी कॉफी भी मिला लेनी है, फिर इस पैक को अपने बालों में अच्छी तरह से लगा कर, एक घंटे में धो लेना है, इससे भी बालों की खूबसूरती और कालापन बरकरार रहेगा।