गर्मियों में बालों में पसीना बहुत आता है, बाल भी थोड़े रुखे-रुखे रहते हैं, ऐसे में बालों का ख्याल रखने के लिए कुछ तरीके तो आपको अपनाने ही पड़ते हैं, आइए जानते हैं विस्तार से कि कैसे गर्मियों में बालों का ख्याल रखें।
कंडीशनर रखें हैंडी
गर्मी के दिनों में बालों पर कंडीशनर लगाना भी बेहद जरूरी होता है, कंडीशनर से आपको बालों में नमी मिलती है और सुरक्षा भी मिलती है। इसलिए धूप में निकलने से पहले आपके लिए जरूरी है कि कंडीशनर का इस्तेमाल कर लिया जाये। लीव इन कंडीशनर भी बालों के लिए गर्मी के दिनों में काफी मदद करता है, इसलिए इन सबका इस्तेमाल आपको जरूर करने के बारे में सोचना चाहिए।
तेल भी है जरूरी
गर्मियों में बालों में तेल लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि तेल अधिक बालों में न लगाया जाए और अधिक दिनों तक तो बालों में छोड़ा नहीं जाये, इससे जरूरत से ज्यादा आपके बालों में तेल रह जाता है और उसकी वजह से बालों में गंदगी जमती है और डैंड्रफ भी हो जाता है। कोशिश करनी चाहिए कि तेल लगा कर एक रात से अधिक तो बालों में बिल्कुल नहीं छोड़ा जाये। किसी अच्छे शैम्पू से शैम्पू कर लिया जाए, इससे आपके बाल बेहतर रहेंगे।
हॉट टूल्स के इस्तेमाल से बचें
यह भी एक जरूरी काम है, जिसका ध्यान आपको अपने बालों का ध्यान रखने के लिए जरूर रखना चाहिए, इसके लिए आपको हॉट टूल्स के इस्तेमाल से बचना चाहिए। खास तौर से हमें आदत हो जाती है कि हम हेयर स्ट्रेटनर, ब्लोअर और ड्रायर लगभग हर दिन ही इस्तेमाल करते हैं, इसकी वजह से बाल जरूरत से ज्यादा टूटने लगते हैं और बालों को नुकसान पहुंचने लगता है। बाल कमजोर और रुखे भी हो जाते हैं, इसलिए हॉट टूल्स का ध्यान आपको रखना ही चाहिए कि बालों को यह नुकसान न पहुंचाए।
हेयर मास्क या पैक लगाना है जरूरी
हेयर मास्क लगाना या पैक लगाना भी बालों में काफी जरूरी होता है, आपको इसका इस्तेमाल सही तरीके से करना ही पड़ता है, क्योंकि बाल में पसीना इतना आ जाता है कि बाल पर फिर कोई भी चीज या हेयर स्टाइल अच्छी ही नहीं लगती है। इसलिए कुछ अच्छे हेयर मास्क, जो बालों को गिरने से बचाएं, साथ ही आपके बालों को बेहतर बनाये, तो ऐसे पैक और हेयर मास्क समय-समय पर इस्तेमाल करने चाहिए। हेयर पैक में अंडा, दही और ऐसी कई चीजें लगाती रहनी चाहिए।
हेयर ट्रिमिंग है जरूरी
हेयर ट्रिमिंग आपके बालों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जरूरी है और गर्मियों में तो ट्रिमिंग की जरूरत हर हाल में पड़ती है, इसलिए हेयर ट्रिमिंग का भी रूटीन फॉलो करना आपके लिए जरूरी है। साथ ही गर्मी में चौड़े दांत वाले ब्रश का उपयोग करना भी अच्छा रहेगा गर्मी के दिनों में। इससे बालों की ग्रोथ होने में मदद मिलती है।