मसूर दाल न केवल खाने में बल्कि आपकी चेहरे की त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। जी हां, मसूर दाल से जुड़े दादी- नानी के कई सारे नुस्खे हैं, लेकिन मसूर दाल का आप कैसे सही इस्तेमाल करते हुए अपने चेहरे की त्वचा की सेहत के लिए काम में ला सकती हैं, यह वाकई जानने की जरूरत है। आइए विस्तार से जानते हैं मसूर दाल के चेहरे की त्वचा के लिए फायदे।
जानें मसूर दाल के फायदे अनेक
मसूर दाल को चेहरे पर लगाने के कई सारे फायदे होते हैं, क्योंकि इससे आपके चेहरे की सफाई अच्छे तरीके से होती है। आपको इसके लिए सप्ताह में एक या दो बार जरूर मसूर दाल के पाउडर से चेहरे की सफाई करनी चाहिए। जानकारों का मानना है कि मसूर दाल चेहरे से टैनिंग की समस्या को दूर करती है। कई बार गर्मी के मौसम में तेज धूप के कारण चेहरे और हाथों के साथ पैरों पर भी टैनिंग जमा हो जाती है, ऐसे में मसूर दाल आपके चेहरे के साथ शरीर की त्वचा पर काफी अच्छे तरीके से काम करता है। आयुर्वेद में यह भी माना जाता है कि मसूर दाल को लगाने से चेहरे पर मौजूद पिगमेंटेशन की समस्या भी कम होती है। मसूर दाल चेहरे की त्वचा के लिए सफाई करने का काम काफी अच्छे तरीके से करती है। उल्लेखनीय है कि हर तरह के चेहरे के लिए मसूर दाल का तरीका काम आता है।
मसूर दाल फेस पैक बनाने का आसान तरीका
मसूर दाल का फेस पैक चेहरे को अंदरूनी तौर पर साफ करता है। मसूर दाल का मास्क चेहरे की सफाई के साथ मुंहासों को भी कम करने का काम अच्छी तरह से करता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले मसूर दाल को रात भर पानी में भिगो कर रख दें और फिर सुबह इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस तैयार पेस्ट में दूध डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और 20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखने के बाद इसे साफ पानी से साफ कर लें। आप इस फेस पैक का इस्तेमाल फेस वॉश की तरह भी कर सकती हैं। हर दिन आप मसूर दाल के इसी पैक से अपनी त्वचा को साफ करें।
नारियल तेल और मसूर दाल का फेस पैक
मसूर दाल की खूबी यह है कि आप इसे किसी भी चीज के साथ मिलाकर इसका इस्तेमाल अपने चेहरे और शरीर की त्वचा पर कर सकती हैं। इस फेहरिस्त में नारियल का तेल भी शामिल है। यह ध्यान रखें कि मसूर दाल और नारियल फेस पैक स्किन को एक्सफोलिएट करता है। साथ ही नारियल का तेल होने से यह त्वचा की नमी बनाए रखने का काम करता है। इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच मसूर दाल पाउडर में दो चम्मच दूध मिलाएं और फिर इसमें चुटकी भर हल्दी और नारियल के तेल की कुछ बूंदे मिलाएं। आप इस पैक को चेहरे पर 20 मिनट रहने दें और फिर चेहरा साफ कर लेंय़
दही नींबू और मसूर दाल का फेस पैक
आप दही और नींबू के साथ भी मसूर दाल का एक अच्छा और लाभदायक फेस पैक बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले मसूर दाल को पीसकर उसका पाउडर तैयार कर लें और इसमें एक चम्मच दही, नींबू का रस और चुटकी भर हल्दी मिलाकर इसे पीस लें और इसके बाद आप इस पैक को 20 से 25 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और पैक के सूख जाने पर इसे हल्के हाथ से पानी की सहायता से साफ करें। यह जान लें कि दही और मसूर दाल को एक साथ मिलाकर लगाने के कई सारे फायदे हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को अंदरूनी तौर पर साफ करने में मदद करता है। दही और मसूर दाल को एक साथ इस्तेमाल करने से आप अपनी त्वचा को काफी हद तक साफ रख सकती हैं।
मसूर दाल का इस्तेमाल करें संभल कर
मसूर दाल चेहरे और शरीर की त्वचा के लिए फायदेमंद जरूर है, लेकिन आप इसका कितना इस्तेमाल कर रही हैं, इस पर भी ध्यान देना जरूरी है। कई बार मसूर दाल के अधिक उपयोग से चेहरे की त्वचा में रूखापन आ सकता है। इसलिए इसे सिर्फ सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल करना चाहिए। आप मसूर दाल का फेस पैक लगाने के बाद आराम से इसे चेहरे पर से हटाएं। अपनी त्वचा से मसूर दाल का फेस पैक निकालने के लिए चेहरे की त्वचा को रगड़े नहीं। ध्यान दें कि अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है, तो सिर्फ मसूर दाल लगाने से बचें। आप मसूर दाल को दूध, मलाई और हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं।