घर पर सीरम बनाने के लिए आपको अधिक नहीं सोचना चाहिए, ऐसे कई विकल्प हो सकते हैं, जिससे आपको सीरम बनाने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। आइए जानें विस्तार से।
प्याज का रस
प्याज का रस बालों के लिए काफी जरूरी तत्व है, प्याज का रस आपके लिए हर तरह से कमाल का काम करता है। दरअसल, प्याज का रस बालों में उन तत्वों को पहुंचा देता है, जिसकी जरूरत बालों को पोषण देने के लिए होती है। प्याज का रस इसके लिए बेहद जरूरी है। प्याज का रस सीरम बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण तत्व है। प्याज के रस को आपको निकाल लेना है और उसमें नींबू मिला कर, एक स्प्रे बोतल में डाल लें और फिर हफ्ते में जब भी आपको बालों को धोना है, उसके पहले प्याज के रस लगा लें। इससे आपके बाल पूरी तरह से झड़ने बंद हो जायेंगे, लेकिन आपको ध्यान रखना है कि कम से कम तीन महीने इस काम को लगातार आपको करना है।
मेथी
मेथी भी बालों के ग्रोथ या विकास के लिए काफी अच्छी चीज है, मेथी के दानों से सीरम बनाना उतना कठिन भी नहीं है, आपको बस इसे पानी में अच्छे से उबाल लेना है, इसमें आंवला, रीठा, शिकाकाई, करी पत्ता, अलसी और कलौंजी के दाने मिला लेने हैं। अब इसको अच्छे से उबाल लें। फिर इससे जो पानी बन रहा है, उसमें कैस्टर ऑयल मिला लें। आपके लिए ये सीरम कमाल के काम करेंगे।
रोजमेरी
रोजमेरी भी बालों के लिए बेहद जरूरी तत्व है, इसका जेल भी बालों के लिए कमाल का काम करता है। रोजमेरी इन दिनों इसलिए भी अच्छा है, क्योंकि आसानी से उपलब्ध है और प्राय: सारे तरह के जेल में यह इस्तेमाल हो ही रहा है और सीरम में भी हो रहा है। रोजमेरी की खासियत यह है कि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमटरी गुण होते हैं, जो बालों को मजबूत और हाइड्रेटेड रखते हैं। आप इस सीरम में पानी में रोजमेरी लीव्स के साथ आप, अंगूर के बीज, कलौंजी, अलसी और विटामिन ई के कैप्सूल मिला सकती हैं। इसे एक हफ्ते तक फ्रिज में रख सकती हैं। कोशिश करें कि रोजमेरी ऑयल का भी इस्तेमाल करें, आपके बालों के लिए यह भी फायदेमंद साबित होगा।
अलसी
अलसी बालों के लिए काफी अच्छी चीज है। अलसी भी बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है, खासतौर से तब जब अलसी को पानी में उबाल कर उसका जेल जैसा बना लें और फिर इसे बालों की जड़ों के साथ-साथ बालों के आखिरी सिरे तक लगाएं। यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
एलोवेरा सीरम
एलोवेरा सीरम भी बेहद जरूरी चीज है। यह बालों को काफी हद तक फायदे पहुंचा देती है। एलोवेरा की खूबी होती है कि यह बालों को अच्छे से मॉइस्चराइज करता है। इसके गुण कमाल के होते हैं। साथ ही इसकी वजह से किसी भी तरह की डैंड्रफ की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है, इसलिए भी इस सीरम का इस्तेमाल अच्छा होता है, ऐसे से बाजार में एलोवेरा सीरम आराम से मिल जायेंगे, लेकिन अगर आपके घर में एलोवेरा का पेड़ है, तो आपको पौधे में से ही जेल निकाल कर, उसमें नीम्बू, शहद, टी ट्री ऑयल, बादाम का तेल और गुलाब जल मिला कर इस सीरम को पूरे बालों में अच्छे से लगा लें। आपको इससे काफी फायदा होगा। यह आप हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकती हैं।